Bihar News: बेतिया में स्कूल की छत गिरने से दर्जन भर बच्चे जख्मी, आंधी के कारण हुआ हादसा
बेतिया के एक निजी स्कूल की छत आंधी आने से उड़ गई. छत उड़ने के कारण बच्चों के बीच भगदड़ मच गई जिससे 12 बच्चों सहित एक शिक्षक भी घायल हो गए.
बेतिया के बैशखवा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल तेज आंधी के कारण गिर गया. इस हादसे में एक टीचर समेत 12 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज दिया गया जिसके बाद वह अपने अपने अभिभावक के साथ घर चले गए. घटना के बाद स्कूल के आस पास भगदड़ का माहौल बन गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
12 छात्र घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपीएस स्कूल की छत तेज आंधी के कारण उड़ गई जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण एक शिक्षक समेत 12 छात्र घायल हो गए. सभी छात्र 10 वीं क्लास के बताया जा रहे हैं. कुछ छात्र तो हादसे के कारण भयभीत होकर बेहोश भी हो गए थे.
कल से शुरू हो रही थी छुट्टी
बताया जा रहा है की आज छात्रों की परीक्षा का आखिरी दिन था. इसके बाद कल से गर्मी की छुट्टियाँ होनी थी. सभी छात्र भवन की ऊपरी मंजिल में बैठकर परीक्षा दे रहे थे. उसी वक्त तेज आंधी आ गई तो सभी छात्र घबराकर भागने लगे. आंधी से कमरे की छप्पर उड़ गई साथ ही दीवाल की ईंट भी टूटकर बिखड़ने लगी. जिस कारण से छात्र लड़खड़ा कर गिरने लगे और चोटिल भी हो गए. सम्भावना जताई जा रही है की एक छात्रा को गंभीर चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए बेतिया भेजा गया था. लेकिन अभी उसकी स्थिति नॉर्मल बताई जा रही है.
Also Read: पटना एम्स में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला के पेट में छूटी रुई, परिजनों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद घायलों का प्राथमिक इलाज पुलिस की देखरेख में ही किया गया. जिसके बाद अभिभावकों को सूचना दी गई और वह मौके पर पहुँचकर अपने बच्चों को घर लेकर गए.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.