Bettiah News: बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर जमकर बवाल कटा. गुस्साई भीड़ ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली. वहीं थाना समेत वहां के कई पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. पुलिस को इस दौरान बल प्रयोग भी करना पड़ा और इसकी चपेट में सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता भी आ गये.
बलथर थाने पर हमले के कालक्रम के बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक पुलिस पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सिकटा होते हुए बलथर की ओर आये. पुलिस पदाधिकारियों ने वाहनों को भवंरा रेलवे ढाला के पास ही छोड़ दिया और वहां से पैदल ही बलथर थाना की ओर कूच किये. इधर बलथर चौक पर घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय विधायक व भाकपा माले नेता भी पहुंच गये थे. यहां उन्होंने आक्रोशितों को समझाना बुझाना आरंभ किया था.
विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पुलिस हिरासत में मृत अनिरुद्ध यादव की पत्नी सुशीला देवी, छोटा भाई कन्हैया यादव, सुनीता देवी, माँ आशु देवी, बहन छाठो देवी व हेवंती देवी से घटना की जानकारी ले रहे थे. वें अभी अपनी बातों को रख ही रहे थे कि बलथर थाना की ओर से आये भारी संख्या में पुलिस जवानों ने लाठियां बरसाना शुरु कर दिया. इस लपेटे में विधायक भी आ गये.
Also Read: कस्टडी में मौत से जुड़े विवादों में कई बार घिर चुकी है बिहार पुलिस, जानिये हाल की घटनाओं के बारे में
गौरतलब है कि होली पर्व पर डीजे बजाने के मामले में पुलिस हिरासत में लिये गये डीजे चालक अनिरुद्ध (40) की मौत पर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. सैकड़ों की संख्या में गुस्साई भीड़ ने बलथर थाने पर हमला बोल दिया. लोग पथराव करने लगे और थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
भीड़ पुलिस कर्मियों के आवास पर पहुंच गयी और थाने व कमरों में आग लगा दी. पुलिस अधिकारी व कर्मी जान बचाकर भागने लगे. आवास में रह रहे उनके परिजन भी भागते दिखे. भीड़ ने थाने में रखे सरकारी एवं निजी वाहनों में सात चार पहिया व छह दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
Published By: Thakur Shaktilochan