Bihar News: बेतिया के होटल में लाचार लड़कियों से कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा, युवती समेत 4 गिरफ्तार

बेतिया के एक होटल में देह व्यापार का घिनौना खेल चल रहा था. पुलिस ने दबिश डालकर इस धंधे में शामिल तीन युवकों व एक युवती को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2022 8:16 PM

बेतिया के बैंक रोड प्रजापति पथ में संचालित एक रेस्तरां में सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. इस धंधे में शामिल तीन युवकों व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामान व शराब की बोतलें भी बरामद की हैं.

होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि नगर के प्रजापति पथ स्थित एक बैंक के ऊपरी हिस्से में स्थित होटल से देह व्यापार के धंधे के संचालित होने की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी हुई तो मामला सत्य निकला. इस धंधे में शामिल होटल संचालक रामबाबू पासवान (मिश्रौली), राहुल कुमार (पीपल चौक) तथा मुकेश कुमार यादव (बानुछापर) व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. मौके से तीन पीस टेट्रा पैक शराब व शराब की खाली बोतलें व मोबाइल बरामद हुए है. एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है.

गरीब व असहाय लड़कियों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेला

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बैंक रोड स्थित होटल में पिछले कई महीनों से देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है. वहां गरीब व असहाय लड़कियों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी करने के लिए भेजा गया.

Also Read: बिहार पुलिस के पैंथर मोबाइल जवान सड़क लूट, चोरी और नोट डबलिंग के धंधे में थे लिप्त, गिरफ्तार व सस्पेंड
पुलिस ने किया खुलासा तो लोग रह गये दंग

इधर रात्रि करीब आठ बजे पुलिस टीम बैंक के पास पहुंची. पुलिस टीम को देखकर आसपास के लोगों को पहले कुछ आभास नहीं हुआ. लेकिन धीरे-धीरे मामला फैलने लगा और जब वास्तविकता सामने आयी तो सभी आश्चर्य व्यक्त करने लगे.

होटल में देर रात घुसी पुलिस तो मिले साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, सहायक थानाध्यक्ष मुमताज आलम, दारोगा सुधा कुमारी होटल में पहुंची. जब वे लोग होटल में घुसे तो वहां पर देह व्यापार होने के साक्ष्य मिले.

नाबालिग बच्ची को मुक्त कराया

होटल के पिछले हिस्से में स्थित एक कमरे से नाबालिग बच्ची को मुक्त कराया गया. वहां से आपत्तिजनक सामान व शराब की बोतलें बरामद हुई. उसके बाद होटल की तलाशी ली गयी तो उसमें से भी शराब बरामद हुई. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

होटल में मौजूद तीन युवकों व एक युवती गिरफ्तार

एसडीपीओ ने एसडीएम को फोन कर मजिस्ट्रेट बहाल करने की मांग की. उसके बाद मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. होटल में मौजूद तीन युवकों व एक युवती को गिरफ्तार कर लिया गया. मजिस्ट्रेट ने होटल को सील कर दिया. इसके बाद पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों को लेकर थाने चली गयी. पूरे प्रकरण की विधिवत जांच जारी है.

बरामद कपड़ों की होगी जांच

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक के विरुद्ध भी एफआइआर दर्ज की जाएगी. होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस को देह व्यापार के व्यापक सबूत मिले. पीड़ित लड़की से पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया. पुलिस टीम ने मौके से कुछ कपड़ों को जब्त किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि बरामद कपड़ों की जांच करायी जाएगी. उसके बाद अधिकारियों ने होटल में ही बैठकर जब्ती सूची तैयार की. एक-एक रूम व सामान की तलाशी ली गयी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version