कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के दौरान स्टेडियम में बेटिंग करते हुए समीर खान नामक एक आरोपी को रंगेहाथों पकड़ा गया. आइसीसी एंटी करप्शन कमेटी की टीम को इसकी जानकारी मिलने के बाद समीर को मैदान थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. इधर, इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि अपनी हिरासत में लेने के बाद पुलिस की टीम ने जब समीर से पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि वह बेटिंग गिरोह में अकेला नहीं है. उसके दो अन्य साथी शहर के दो होटलों में किराये पर कमरा लेकर बेटिंग कर रहे हैं. समीर से यह जानकारी मिलने के बाद पार्क स्ट्रीट और हेयर स्ट्रीट इलाके में दो होटलों में पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान पार्क स्ट्रीट में एक प्रसिद्ध होटल से मनीष नामक एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद हेयर स्ट्रीट इलाके में एक होटल से दिल्ली के निवासी आशीष बत्रा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लैपटॉप और बेटिंग करने से जुड़े सरजाम जब्त किये गये. तीनों को बुधवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
-
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच की कर रहे थे बेटिंग
-
आइसीसी की एंटी करप्शन टीम ने एक को दबोच कर मैदान थाने की पुलिस के किया हवाले
-
आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने महानगर के दो अन्य होटलों से उसके दो साथियों को भी दबोचा
वर्ल्ड कप के हर मैच में हो रही है बेटिंग
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वे विश्वकप क्रिकेट के लिए होनेवाले हर मैच में बेटिंग करते थे. जिन-जिन शहरों में क्रिकेट मैच होते थे, यह गिरोह एक या दो दिन पहले वहां जाकर किराये पर होटल में कमरा लेकर बेटिंग करना शुरू कर देते थे. इसी तरह से वे बेटिंग का धंधा कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.