14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के वीआईपी दर्शन, दान और प्रसाद के नाम पर SCAM… एक क्लिक से खाली हो जाएगा अकाउंट

Ayodhya Ram Mandir Scam Alert - रामलला के नाम पर व्हॉट्सऐप और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मैसेज के जरिये ठग लोग राम भक्तों को अपने जाल में फंसाने की पूरी काेशिश कर रहे हैं. ये लोग राम के नाम पर हाईटेक ढंग से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं.

Ram Mandir Inauguration / Beware of Frauds : अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी ज्यों-ज्यों पास आ रही है, कार्यक्रम को लेकर देश और दुनियाभर के भगवान राम के भक्त जनों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. रामलला की एक झलक पाने काे भक्त आतुर हैं. भक्तों की इस उत्सुकता को देखते हुए राम के नाम पर ठगी का धंधा भी शुरू हो गया है. कुछ लोग भगवान राम के वीआईपी दर्शन, दान और प्रसाद के नाम पर लोगों की जेब काट रहे हैं. ये लोग राम के नाम पर हाईटेक ढंग से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं.

भगवान राम के नाम पर ठगी का कारोबार

रामलला के नाम पर व्हॉट्सऐप और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मैसेज के जरिये ठग लोग राम भक्तों को अपने जाल में फंसाने की पूरी काेशिश कर रहे हैं. आपको मालूम है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा, जिसके लिए अनुष्ठान प्रांरभ हो चुके हैं. हर ओर अयोध्या राम मंदिर और रामलला की चर्चा है. इसी बीच कुछ लोगों ने भगवान राम के नाम पर ठगी का कारोबार चला रखा है. हम आपको बताते हैं कि राम जी के नाम पर किस तरह की ठगी हो रही है, और किस तरह भगवान के नाम पर भक्तों को बेवकूफ बनाकर लूटा जा रहा है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर जब पहुंच गये हैरी पॉटर और बैटमैन, AI टूल की मदद से बंदे ने फूंक दी जान…

व्हॉट्सऐप पर वीआईपी आमंत्रण

व्हॉट्सऐप यूजर्स को अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहे हैं, जिनमें अयोध्या के राम मंदिर के वीआईपी दर्शन की बात कही जा रही है. व्हॉट्सऐप के अलावा भी, रामलला के वीआईपी दर्शन के लिए ठग लोग कई माध्यमों से मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे ही एक मैसेज में यह कहा जा रहा है कि अगर आप अयोध्या में भगवान राम के वीआईपी दर्शन करना चाहते हैं तो दिये गए लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक APK फाइल होता है, जिसका इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर के अलावा ऐप डाउनलोड करने के लिए किया जाता है. अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आता है, तो सावधान हो जाएं क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन का ऐक्सेस साइबर ठगों के हाथ में चला जाएगा. इसके जरिये फोन में मालवेयर इंस्टॉल किया जा रहा है. दूसरी तरह के मैसेज में लिखा होता है – Install Ram Janmbhoomi Grah Sampark Abhiyan to Get VIP Access. तीसरा मैसेज कहता है- बधाई हो, आप लकी हैं और आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी ऐक्सेस मिला है.

Also Read: अयोध्या धाम राम मंदिर में घर बैठे जलाएं दीपक, इस ऐप के जरिये वर्चुअली करें प्रभु का स्वागत

QR कोड के जरिये दान

अयोध्या राम मंदिर के लिए चंदा बटोरने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है. रामलला के मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के लिए लोगों को क्यूआर कोड भेजे जा रहे हैं. जो क्यूआर कोड लोगों को भेजा जा रहा है, उनके साथ यह बताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पास चंदा जाएगा, लेकिन यह पूरा पैसा ठगों के खाते में जा रहा है. राम मंदिर के लिए अगर कोई चंदा देना चाहता है, तो वह अयोध्या राम मंदिर के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के आधिकारिक खाते में कर सकता है. यहां ध्यान देना है कि दान जहां दिया जा रहा है, वह आधिकारिक जगह पर ही जाए.

Also Read: Ayodhya Ram Temple: 4K वीडियो क्वालिटी में घर बैठे लाइव देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा, जानें पूरी डीटेल

राम मंदिर का प्रसाद घर मंगवाना

राम मंदिर के प्रसाद को लेकर भी गोरखधंधा हो रहा है. कुछ वेबसाइट्स दावा कर रहे हैं कि वे रामलला के पहले दिन की पूजा का प्रसाद भक्तों के घर पहुंचाएंगे. दावे के अनुसार, प्रसाद के लिए कोई शुल्क नहीं देना है, लेकिन 51 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना होगा. ऐसे कुछ मामले मीडिया में सामने आ चुके हैं और ऐसा करनेवालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किये जा रहे हैं. ऐसा करने वाली वेबसाइट्स फर्जी हैं और अयोध्या राम मंदिर से इनका कोई संबंध नहीं है. ऐसे में इनसे सावधान रहें.

Also Read: राम मंदिर के प्रसाद की जगह कहीं धोखा नहीं खा जाएं आप, जानें पूरी बात

विश्व हिंदू परिषद ने किया सतर्क

विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के नाम पर हो रहे ऐसे फर्जीवाड़ों के लिए लोगों को सतर्क किया है और सरकार से ऐसा करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें