Uttar Pradesh: यूनिफॉर्म न पहनने पर पूर्व प्रधान ने दलित छात्रा को मारपीट कर स्कूल से भगाया, मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि स्कूल यूनिफॉर्म न पहनने पर पूर्व प्रधान ने जातिसूचक शब्दों के साथ छात्रा की कक्षा में पिटाई कर उसे स्कूल से भगा दिया. इसके बाद रोती हुई छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी.

By Agency | August 23, 2022 1:08 PM

भदोही जिले के चौरी थाना इलाके के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा के स्कूल यूनिफार्म में नहीं आने पर मानिक पुर के पूर्व प्रधान द्वारा उसे मारपीट कर स्कूल से भगा दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानें पूरा मामला

चौरी थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने मंगलवार को बताया कि मानिकपुर गांव निवासी कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल गई थी जहां पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने उससे पूछा कि स्कूल यूनिफार्म (ड्रेस) में क्यों नहीं आई. यादव ने मुताबिक, इस पर छात्रा ने कहा कि जब उसके पिता खरीद कर देंगे तो वह स्कूल ड्रेस पहनकर आएगी. अधिकारी ने बताया कि इतना सुनने के बाद पूर्व प्रधान ने जातिसूचक शब्दों के साथ छात्रा की कक्षा में पिटाई कर उसे स्कूल से भगा दिया. इसके बाद रोती हुई छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी.

आरोपी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

यादव ने बताया की इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर पूर्व प्रधान मनोज कुमार दुबे के खिलाफ सोमवार की रात मारपीट, धमकी और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी न तो कोई अधिकारी है, न कोई शिक्षक, फिर भी वह आये दिन स्कूल में जाकर बच्चों समेत शिक्षकों से बदसलूकी करता है.

Also Read: उत्तर प्रदेश में विवाहित महिला कैदी अब पहन सकती हैं मंगलसूत्र, मना सकती हैं करवा चौथ
दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

इससे पहले, मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक दलित युवक की कथित रूप से जूतों से पिटाई का वीडियो सामने आया था. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि पीड़ित दलित युवक दिनेश को पिछले दिनों दोनों आरोपियों ने बुलाया और जूतों से उसकी पिटाई करने के बाद उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. एक दलित द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की गई कुछ टिप्पणी के लिए उसे गालियां दीं गई थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version