सितंबर में पड़ेंगे 25 व्रत-पर्व, सूर्य-गुरु, मंगल-शुक्र और बुध बदलेंगे अपनी चाल, देखें त्योहारों की लिस्ट

Bhadrapad Month 2023 Vrat Tyohar List: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाई जाती है. कजरी तिथि रक्षाबंधन के तीन दिन बाद आती है. इसके बाद जन्माष्टमी का पर्व 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को है. इसके साथ ही सितंबर में सूर्य-गुरु, मंगल-शुक्र और बुध ग्रह अपनी चाल बदलेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | August 25, 2023 3:46 PM

Bhadrapad Month 2023 Vrat Tyohar List: हर माह पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से नए हिंदू माह की शुरुआत होती है. अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के बाद से नए माह भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी. भाद्रपद माह को भादो का महीना भी कहते हैं. इस माह में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ेंगे. भादो की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. शास्त्रों के अनुसार भादो का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इसी माह में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. भादो मास में कजरी तीज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अजा एकादशी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी समेत कुल 25 त्योहार पड़ रहे हैं. देखें इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट…

कजरी तिथि कब है?

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाई जाती है. कजरी तिथि रक्षाबंधन के तीन दिन बाद आती है. हरियाली और हरतालिका तीज की तरह ही कजरी तीज का महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार कर दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपने व्रत को खोलती है. इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 01 सितंबर 2023 की रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगी. तृतीया तिथि का समापन 02 सितंबर 2023 की रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कब है?

हिन्दू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को है. इस वर्ष जन्माष्टमी पर कई वर्षों के बाद ऐसा संयोग बना है, जो बहुत ही दुर्लभ है. इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. भाद्रपद की अष्टमी तिथि 6 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रहा है. वहीं अष्टमी तिथि की समाप्ति अगले दिन 7 सितंबर दिन गुरुवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर होगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार 6 सितंबर को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा और मध्य रात्रि में हर घर में भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे. वहीं वैष्णव सम्प्रदाय से जुड़े लोग 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे.

सितंबर में पड़ने वाले व्रत एंव त्योहारों की लिस्ट

  • 01 सितंबर 2023- भाद्रपद मास शुरू

  • 02 सितंबर- कजरी तीज है.

  • 03 सितंबर- हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन गणेश जी की पूजा का विधान है.

  • 04 सितंबर- रक्षा पंचमी.

  • 05 सितंबर – शिक्षक दिवस और हल षष्ठी.

  • 06 सितंबर – बुधाष्टमी व्रत और कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा.

  • 07 सितंबर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और रोहिणी व्रत मनाया जाएगा.

  • 08 सितंबर- गोगा नवमी.

  • 10 सितंबर- अजा एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

Also Read: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 30 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग में पूजे जाएंगे देवकीनंदन

  • 12 सितंबर- भौम प्रदोष व्रत. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है.

  • 13 सितंबर- मासिक शिवरात्रि. ये दिन भोलेनाथ को समर्पित है.

  • 14 सितंबर- भाद्रपद की अमावस्या. इस दिन पितरों के तपर्ण, श्राद्ध आदि का विशेष महत्व है.

  • 16 सितंबर – चंद्र दर्शन.

  • 17 सितंबर- विश्वकर्मा जयंती और वाराह जयंती.

  • 18 सितंबर- हरतालिका तीज का पर्व देशभर में मनाया जाएगा.

  • 19 सितंबर- गणेशोत्सव और गणेश चतुर्थी का आंरभ होगा.

  • 20 सितंबर – ऋषि पंचमी.

  • 22 सितंबर- महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत. वहीं, इस दिन दूर्वा अष्टमी मनाई जाती है.

  • 23 सितंबर- राधा अष्टमी और दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाएगा.

  • 25 सितंबर- पार्श्व एकादशी व्रत रखा जाएगा.

  • 26 सितंबर – वैष्णव पार्श्व एकादशी है.

  • 27 सितंबर- प्रदोष व्रत.

  • 28 सितंबर- गणेश विसर्जन और मिलाद उन-नबी.

  • 29 सितंबर- भाद्रपद पूर्णिमा और महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ होंगे.

  • 30 सितंबर 2023- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास शुरू

Also Read: Janmashtami 2023 Date: श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है 6 या 7 सितंबर, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और डिटेल्स
04 सितंबर 2023 को शुक्र ग्रह कर्क राशि में होंगे मार्गी

04 सितंबर 2023 को शुक्र ग्रह कर्क राशि में मार्गी होंगे. धन-वैभव के दाता शुक्र भी सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर कर्क राशि में मार्गी होने जा रहे हैं.

04 सितंबर 2023 को देव गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में वक्री होंगे.

04 सितंबर 2023 को देव गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में वक्री होंगे.वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 4 सितंबर की शाम 4 बजकर 58 मिनट पर गुरु बृहस्पति मेष राशि में वक्री होंगे.

16 सितंबर को बुध ग्रह मार्गी होंगे.

16 सितंबर को सिंह राशि में बुध ग्रह मार्गी होंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध 16 सितंबर 2023 को 1 बजकर 21 मिनट पर सिंह राशि में मार्गी हो रहे हैं.

Also Read: रक्षाबंधन पर 200 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, 24 साल पर मिलेगा राजयोग का फल, राखी को लेकर दूर करें कंफ्यूजन
17 सितंबर को सूर्यदेव कन्या राशि में गोचर करेंगे

17 सितंबर को सूर्यदेव कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य 17 सितंबर 2023 को गोचर करेंगे. इस दिन दोपहर 1 बजकर 20 पर सूर्य अपनी सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

24 सितंबर को मंगल ग्रह अस्त होंगे

24 सितंबर को मंगल ग्रह कन्या राशि में अस्त होंगे. मंगल 24 सितंबर 2023 की शाम 06 बजकर 26 मिनट पर कन्या राशि में अस्त होने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version