West Bengal: गलती से मालदा ट्रेन में चढ़ा भागलपुर का युवक, रेलवे ट्रेक पर मिली लाश, जांच में जुटी रेल पुलिस
मौजूद यात्रियों से पूछा तो उन्होंने बताया की तुम्हारा दोस्त चलती ट्रेन से गिर गया है. बताया जाता है की नलहाटी रेलवे स्टेशन ट्रेन के पहुंचने के बाद संदीप ने जीआरपी को सूचना दी. लेकिन रात में तलाशी के बाद भी कुंदन का कुछ पता नहीं चल
बीरभूम, मुकेश तिवारी : गलती से हावड़ा की जगह मालदा जाने वाली गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन (Gaur Express Train) में अपने एक साथी के साथ चढ़ गए कुंदन कुमार (24) का सुबह रेल लाइन के किनारे से शव पाया गया है. यह हादसा बीरभूम जिले के नलहाटी रेलवे स्टेशन के पाईकपाडा के पास घटी है. आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा की एक युवक का शव रेल लाइन के किनारे खड्डे में मौजूद पानी में पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने तत्काल नलहाटी पुलिस को सूचना दी. मौके नलहाटी थाना पुलिस ने पहुंच कर देखा तो यह रेल पुलिस का मामला है. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दिया गया.
मौके पर पहुंचा मृत युवक का दोस्त
जीआरपी शव का मुआयना कर रही थी तभी एक युवक मौके पर पहुंच कर रेल पुलिस को बताया की वह उक्त मृतक युवक का साथी है. जबकि उसके साथी का नाम संदीप कुमार है.वह लोग बिहार के भागलपुर के कुतुबगंज के कमल नगर कॉलोनी के मिरजानहाट इलाके के रहने वाले है. गुरुवार देर रात वह लोग रामपुरहाट रेलवे स्टेशन आए थे. संदीप ने रेल पुलिस को बताया की वह लोग हावड़ा जाने के लिए स्टेशन पर आए थे लेकिन गलती से हावड़ा की जगह मालदा जाने वाली गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ लिया.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
रेल पुलिस ने मामले को जांच शुरु कर दी है
नलहाटी रेलवे स्टेशन के पूर्व ही मैं बाथरूम चला गया था. पांच मिनट के बाद लौटकर आया तो देखा कुंदन नहीं है.मौजूद यात्रियों से पूछा तो उन्होंने बताया की तुम्हारा दोस्त चलती ट्रेन से गिर गया है. बताया जाता है की नलहाटी रेलवे स्टेशन ट्रेन के पहुंचने के बाद संदीप ने जीआरपी को सूचना दी. लेकिन रात में तलाशी के बाद भी कुंदन का कुछ पता नहीं चल पाया. आज सुबह पाईक पाड़ा के आदिवासी के लोगों ने धान खेत में जाने के दौरान उक्त युवक शव देख पुलिस को खबर दी. रेल पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू किया है. शव को पोस्टमार्टम हेतु रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया गया है.
Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल