Jharkhand Crime News: चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याण गांव निवासी भगत गोपाल ठाकुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव कनौदी गांव के पास मिला. परिजनों ने गांव की एक महिला समेत कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच में जुट गयी है.
क्या है मामला
बताया गया कि इटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी भगत गोपाल ठाकुर की निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव बगल गांव कनौदी के पास मिला. मृतक ओझा-गुनी का कार्य करता था. परिजनों को शक है कि गांव की एक महिला कुछ युवकों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. मृतक के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक चाकू से हमले का निशान मिला है.
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने मौके से आरोपी का चप्पल बरामद किया है. इसके आधार पर भी जांच-पड़ताल कर रही है.
Also Read: झारखंड में झाड़-फूंक करने वाले ओझा की टांगी से काटकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
घटनास्थल से एक जोड़ा चप्पल और चाकू मिला
घटना की जानकारी देते हुए मृतक भगत के पुत्र बहादुर शर्मा ने कहा कि गांव की महिला भुनेश्वरी देवी ने फोन कर बताया कि भगत गोपाल ठाकुर के साथ कोई मारपीट कर रहा है. इस कारण उनके चिल्लाने की आवाज आ रही है. इसकी जानकारी मिलते ही गांव के कुछ लोगों के साथ पिता को खोजने पुत्र बहादुर निकला. करीब एक घंटा बाद कनौदी गांव के पास खून से लथपथ गोपाल ठाकुर का शव मिला. वहीं, मौके पर एक जोड़ा चप्पल और चाकू भी मिला है.
Posted By: Samir Ranjan.