Loading election data...

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर 2 घंटे 14 मिनट का रहेगा शुभ समय, जानें तिलक करने की विधि और नियम

Bhai Dooj 2022: इस बार 26 अक्टूबर भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. यह त्योहार बहने अपने भाई के लिए व्रत रखती है और बहनें अपने भाई को तिलक लगातर उनकी रक्षा और भगवान से उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. जबकि भाई अपनी बहनों के पैर छूकर उन्हें शगुन के रुप में पैसा या उपहार देते हैं.

By Bimla Kumari | October 26, 2022 8:13 AM

Bhai Dooj 2022: इस बार 27 अक्टूबर भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. यह त्योहार बहने अपने भाई के लिए व्रत रखती है और बहनें अपने भाई को तिलक लगातर उनकी रक्षा और भगवान से उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. जबकि भाई अपनी बहनों के पैर छूकर उन्हें शगुन के रुप में पैसा या उपहार देते हैं.

Bhai Dooj 2022: भाई दूज कब

भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि यानी 26 अक्टूबर को दोपहर 02:42 से 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 तक शुभ मुहूर्त रहेगा. भाई दूज के दिन बहन-भाई यमराज और चित्रगुप्त की पूजा करते हैं इस दिन प्रीति और आयुष्मान नाम के 2 शुभ योग बन रहें हैं.

Also Read: Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Time: सूर्य ग्रहण से जुड़ी जानें जरूरी बातें, कब है भाई दूज
Bhai Dooj 2022: 26 अक्टूबर को भाई दूज शुभ मुहूर्त

शाम 05:40 से 07:16 तक

शाम 07:16 से रात 08:53 तक

भाई दूज पर तिलक करने की विधि

इस दिन भाई को तिलक लगाकर भोजन कराने की परंपरा है

भाई दूज में पूजा से पहले पिसे हुए चावल से चौक बनाएं

अपने भाई के हाथों पर चावल का घोल लगाएं

फिर भाई को तिलक लगाएं

तिलक लगाने के बाद अपने भाई की आरती उतारें

उसके बाद भाई के हाथ में कलावा बांधें.

भाई को अपने हाथों से मिठाई खिलाएं.

मिठाई खिलाने के बाद भाई को भोजन जरूर कराएं.

पूजा की विधि पूरी होने के बाद भाई को अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार में जरूर देना चाहिए.

Bhai Dooj 2022: भाई दूज की कथा

हिंदू ग्रंथों के अनुसार यमराज और यमुना नदी दोनों भाई-बहन हैं. माना जाता है कि एक दिन यमराज को अपनी बहन यमुना की याद बहुत याद आती है. जिसके बाद यमराज उनसे मिलने पृथ्वी पर आते हैं. इस बात की जानकारी होते ही यमुना बेहद खुश होती है और अपने भाई यमराज के लिए खुद खाना बनाकर उन्हें खाना खिलाती है और माथे पर तिलक लगाती है. उस दिन से कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को भाई दूज पर्व मनाई जा रही है. इसे भाई दूज या भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया जैसे कई नामों से जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version