फिर बम विस्फोट से दहला भांगड़, चार आइएसएफ कार्यकर्ता घायल

विधायक व तृणमूल के नेता सौकत मोल्ला ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद भी भांगड़ का माहौल अशांत करने की कोशिश में आइएसएफ जुटी हुई है और चातालबेड़िया में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 6:19 PM

भांगड़/कोलकाता, अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भी राज्य में हिंसा की घटनाएं जैसे थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दक्षिण 24 परगना के भांगड़, चंडीहाट, बासंती समेत अन्य इलाकों में तनाव का माहौल व्याप्त है. गुरुवार को भांगड़ एक बार फिर विस्फोट से दहल उठा. इस दिन यहां चातालबेड़िया के चकमरिचा गांव स्थित एक मकान के पास अचानक विस्फोट हुआ.

बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट

आरोप लग रहे हैं कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हो गये. हालांकि, विस्फोट के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है. चारों घायल इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के कार्यकर्ता बताये गये. घायलों के नाम इमरान मोल्ला (16), इंजामुल मोल्ला (17), साकिर हुसैन मोल्ला (19) और रफीक मोल्ला (33) बताये गये हैं. वे सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. चारों को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेड एंड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

अलग-अलग इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को अपराह्न चकमरिचा गांव स्थित एक मकान के पास जोरदार विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आतंकित हो गये. लोगों ने देखा कि घायलावस्था में चार लोगों को एक वाहन में बैठाकर वहां से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. वे सभी उसी गांव के निवासी हैं. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से कुछ नमूने संग्रह किये गये हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का बयान दर्ज किया गया है. इधर, घायलों की तलाशी में पुलिस की एक दूसरी टीम भी जुट गयी. चुनाव के बाद जारी हिंसा की वजह से दक्षिण 24 परगना के अलग-अलग इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती है. वाहनों की तलाशी के लिए भी विभिन्न जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये गये हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त जीत
पुलिस की निगरानी में घायलों को अस्पताल ले जाया गया

चारों घायलों को वाहन से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था, लेकिन बासंती हाइवे से गुजरने के दौरान कांटातला इलाके से कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने उन्हें पकड़ा. उसके बाद पुलिस चारों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां वे चिकित्साधीन हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद घायलों के परिजनों ने एक प्राइवेट कार के चालक को बुलाया था. उससे कहा था कि गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से चारों घायल हो गये हैं. इसके बाद चालक अपने वाहन से घायलों लेकर अस्पताल जा रहा था. बासंती हाइवे से गुजरने के दौरान पुलिस ने उसका वाहन रुकवाया और चारों को पुलिस की निगरानी में ही अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: चुनावी हिंसा को देखना राज्यपाल का काम नहीं, बंगाल के भांगड़-कैनिन में महामहिम के दौरे से नाराज दिखे सौगत रॉय
नौशाद सिद्दिकी ने तृणमूल के आरोपों को बताया आधारहीन

विधायक व तृणमूल के नेता सौकत मोल्ला ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद भी भांगड़ का माहौल अशांत करने की कोशिश में आइएसएफ जुटी हुई है और चातालबेड़िया में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ. हालांकि. आइएसएफ के नेता नौशाद सिद्दिकी ने तृणमूल के आरोपों को आधारहीन करार देते हुए पलटवार किया कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक लगातार आइएसएफ कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. उनका आरोप है कि आइएसएफ कार्यकर्ताओं के मकान में बम फेंककर तृणमूल की ओर से झूठे दावे किये जा रहे हैं. दोनों ही दलों की ओर से घटना की सटीक जांच की मांग की गयी है.

Also Read: बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई, भांगड़ में बोले राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस

Next Article

Exit mobile version