15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भानु अथैया ने भारत के लिए जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड, इस शख्स के सुझाव पर शुरू किया था कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग

India's first Oscar winner Bhanu Athaiya : दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscars 2021) की शुरुआत हो चुकी है. इस अवार्ड को पाने की चाह हर कलाकार करता है. लेकिन क्या आप जानते है भारत में इसे सबसे पहले किसने जीता था. भारत से ये अवॉर्ड सबसे पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) को फिल्‍म 'गांधी' में कॉस्‍ट्यूम डिजाइन के लिए मिला था.

India’s first Oscar winner Bhanu Athaiya : दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscars 2021) की शुरुआत हो चुकी है. इस अवार्ड को पाने की चाह हर कलाकार करता है. लेकिन क्या आप जानते है भारत में इसे सबसे पहले किसने जीता था. भारत से ये अवॉर्ड सबसे पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) को फिल्‍म ‘गांधी’ में कॉस्‍ट्यूम डिजाइन के लिए मिला था.

1983 में मिला था भानु अथैया को ऑस्कर

भानु अथैया को फिल्‍म ‘गांधी’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड 1983 में मिला था. इस फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थी, जिसमें महात्‍मा गांधी का रोल बेन किंगस्‍ले ने निभाया था. हॉलीवुड निर्देशक रिचर्ड एटनबरो ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. भानु ने यह अवॉर्ड ब्रिटिश डिजाइनर John Mollo के साथ शेयर किया था. हालांकि उन्हें अवॉर्ड मिलने पर हॉलीवुड में काफी आलोचना की गई थी.

इनके कहने पर शुरू किया था कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पत्रिका के संपादक के सुझाव पर ही भानु ने फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की शुरूआत की थी. गुरुदत्त की फिल्म सीआईडी से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 1956 में उन्होंने अपना डेब्‍यू किया था. भानु ने गुरु दत्त, राज कपूर, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर जैसे कई बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम किया था.

Also Read: Oscars 2021: Nomadland ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

आमिर और शाहरुख के साथ भी किया था काम

एक कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर भानु ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में अपना योगदान दिया था. भानु ने आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लगान और शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के लिए काम किया था.

भानु का पूरा नाम

ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रौशन करने वाली भानु अथैया का पूरा नाम Bhanumati Annasaheb Rajopadhye था. भानु ने कवि और हिंदी फिल्मों के गीतकार सत्येंद्र अथैय्या से शादी की, दोनों की एक बेटी भी हैं. 91 साल की उम्र में साल 2020 में मुंबई स्थित अपने घर में उन्होंने आखिरी सांस ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें