Bharat Bandh Tomorrow: केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून वापस ले या सत्ता छोड़े, मेदिनीपुर में बोलीं ममता बनर्जी
Bharat Bandh Tomorrow, Mamata Banerjee, Narendra Modi, West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कहा है कि वह या तो किसानों की मांगें मान ले या इस्तीफा दे.
Bharat Bandh Tomorrow: कोलकाता (अमर शक्ति प्रसाद) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कहा है कि वह या तो किसानों की मांगें मान ले या इस्तीफा दे.
सोमवार को पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कृषि बिल को वापस ले या फिर सत्ता छोड़ दे. गौरतलब है कि 8 दिसंबर (मंगलवार) को किसानों ने भारत बंद का एलान किया है, जिसका कई दलों और संगठनों ने समर्थन किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी किसानों के इस आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इस सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धान के चारे को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए कहा कि वह किसानों के साथ थीं, हैं और हमेशा रहेंगी. वह नंदीग्राम, सिंगूर व निताई हत्याकांड की घटनाओं को नहीं भूली हैं. तृणमूल कांग्रेस हमेशा ही किसानों के हितों के लिए आंदोलन किया है और आगे भी करती रहेगी.
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नये कृषि कानून की वजह से देश में सब्जियों की कीमत बढ़ी है. अगर केंद्र इसे वापस नहीं लेती है, तो आने वाले समय में महंगाई और भी बढ़ेगी.
वहीं, तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने पार्टी से अलग रास्ता अपनाते हुए भारत बंद का विरोध किया है. श्री रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रदर्शनकारी किसानों के साथ है, लेकिन भारत बंद का समर्थन नहीं करते हैं. यह हमारे सिद्धातों के खिलाफ है.
पीएम केयर्स फंड पर श्वेत पत्र की मांग
कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये पीएम केयर्स फंड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया. पीएम केयर्स में जमा राहत कोष को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मुकाबले के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को कोई राशि नहीं दी. राज्य सरकार ने अपने फंड से 4,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. वहीं, अम्फान चक्रवात के बाद भी केंद्र सरकार से राज्य को कोई सहायता नहीं मिली.
Also Read: 8 December Bharat Bandh: कृषि कानूनों के खिलाफ ‘भारत बंद’ को तृणमूल कांग्रेस का नैतिक समर्थन
राज्य सरकार ने अपने खाते से हजारों करोड़ रुपये खर्च किये. एक तो केंद्र ने कोई मदद नहीं की, ऊपर से केंद्र सरकार इसका हिसाब मांग रही है. यह कैसी राजनीति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले देश की जनता को पीएम केयर्स में जमा हुई राशि का हिसाब देना होगा.
Posted By : Mithilesh Jha