Bharat Darshan Train: दक्षिण भारत के सफर पर इस दिन संगम नगरी से रवाना होगी भारत दर्शन ट्रेन, बुकिंग शुरू

Bharat Darshan Train: भारत दर्शन ट्रेन रामेश्वरम, कन्याकुमारी सहित दक्षिण भारत के सफर पर 27 नवंबर को रवाना होगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 12:22 PM
  • रामेश्वरम और कन्याकुमारी सहित दक्षिण भारत के सफर पर 27 नवंबर को रवाना होगी भारत दर्शन ट्रेन

  • 12 रात्रि और 13 दिनों का होगा सफर

  • प्रति व्यक्ति 12 हजार 285 रुपये निर्धारित किया गया शुल्क

Bharat Darshan Train: भारत दर्शन ट्रेन ने बीते दिनों प्रयागराज संगम से रवाना होकर श्रद्धालुओं को पर्यटन स्थल उदयपुर और सोमनाथ मंदिर, महाकालेश्वर समेत दर्जनों तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया था. इस बार भारत दर्शन ट्रेन दक्षिण भारत के सफर पर निकलेगी.

इस संबंध में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन श्रद्धालुओं को रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मन्दिर), मदुरई (मीनाक्षी मन्दिर), कोवलम बीच, तिरूवनन्तपुरम (पद्मनाभम् मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मन्दिर), तिरूपति में श्री पद्मावती मन्दिर, श्री कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराएगी.

Also Read: वाराणसी की तर्ज पर प्रयागराज में मनायी जाएगी देव दीपावली, 5 लाख दीपों से जगमग होगा संगम
27 नवंबर को दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन होगी रवाना

भारत दर्शन ट्रेन 27 नवंबर को प्रयागराज संगम से रवाना होकर 9 दिसंबर को वापस लौटेगी. 13 दिन और 12 रात्रि के पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्री बसों द्वारा भ्रमण तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं.

Also Read: Prayagraj News: भ्रष्टाचार मामले में पूर्व जज की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने मुकदमा चलाने की मांगी मंजूरी
प्रति व्यक्ति 12285 रुपये लगेगा शुल्क, यहां से बैठ सकेंगे यात्री

दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन में सफर के लिए आईआरसीटीसी द्वारा प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. सूबेदारगंज, प्रयाग जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिण्ड, ग्वालियर और झांसी स्टेशन से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे.

इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्री बसों द्वारा भ्रमण व धर्मशालाओं में ठहरने की सुविधा दी जायेगी. उक्त यात्राओं की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर यात्री अपना टिकट बुक करा सकते हैं.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज की सूरत बिगाड़ रहे होर्डिंग, मंत्री नंदी और मेयर ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई

भारत दर्शन ट्रेन पिछली बार प्रयागराज संगम से रवाना होकर जब वापस लौटी तो यात्रियों ने आईआरसीटीसी के इस पहल की जमकर सराहना की थी. उस समय श्रद्धालुओं को राजस्थान के उदयपुर और गुजरात के सोमनाथ मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत दर्जनों ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया था.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version