भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर लोगों ने खूब प्यार बरसाए. राहुल ने लाल रंग की जीप में बैठकर कोयलांचल में इंट्री की. राहुल की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. धनबाद में राहुल गांधी की यात्रा की खास बात यह रही कि वे अचानक से गोधर के काली बस्ती में लोगों से मिलने चले गए.
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल का काफिला एनएच से गुजर रहा था. तभी राहुल की नजर एनएच के किनारे स्थित गोधर इलाके में पड़ी. इलाके में बड़ी-बड़ी मशीनें देख राहुल ने पूछा ये क्या है? तभी लोगों ने उन्हें बताया कि ये कोलियरी है और पास में काली बस्ती है. यहां के लोग कोलियरी में मजदूरी करते हैं. फिर क्या था, राहुल अपनी जीप से उतरे और सीधे बस्ती की ओर बढ़ गए.
गोधर की काली बस्ती में राहुल गांधी ने चौपाल लगाया और बस्ती के लोगों के बीच बैठकर उनसे बातचीत की.
राहुल गांधी ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.
बस्ती के लोग भी राहुल गांधी से मिलकर काफी खुश नजर आए. राहुल ने बस्ती के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
चौपाल करते समय राहुल गांधी एक खटिया पर बैठे थे. उनकी खाट पर बस्ती के छोटे-छोटे बच्चे भी बैठे थे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.
राहुल गांधी ने कोलियरी में जाकर आग बीच कोयला खनन होते भी देखा.
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में सभी के साथ अन्याय हो रहा है, चाहे वो महिला हो, पुरुष हो, बूढे़ हो, बच्चे हो, पिछड़े हो या मजदूर हों. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है. आगे भी करती रहेगी. कांग्रेस की सरकार में सभी को न्याय मिलेगा.
Also Read: VIDEO: धनबाद में लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हुआ भव्य स्वागत Also Read: बोकारो स्टील के निजीकरण का हो रहा प्रयास, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान धनबाद में बोले राहुल गांधी