भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी संताल परगना में प्रवेश कर चुके हैं. फिलहाल वे गोड्डा में हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा गोड्डा होते हुए देवघर पहुंचेगी. गोड्डा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद है सबको एकजुट करने करना. बीजेपी जो नफरत फैला रहे हैं, हम इसके खिलाफ आए हैं.
गोड्डा में अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी जीप से ही लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं पूरे झारखंड के लोगों से कह रहा हूं कि मैं सच में आपकी बात सुनने आया हूं. चाहे वे मजदूर हो, किसान हो, आदिवासी हो या बेरोजगार युवा हो, जिन लोगों को अपनी बातें रखनी है, वो यहां आए, मेरे साथ जीप पर बैठ जाएं और अपनी बातें रखें, बातचीत करें. मैं आपकी बात सुनने आया हूं. दिल से आपका धन्यवाद करता हूं.”
इस दौरान राहुल गांधी ने अदाणी का नाम लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लोगों से कहा कि जो आपकी पूंजी है, वो नरेंद्र मोदी अपने मित्र अदाणी को एक-एक कर देते जा रहे हैं. उन्होंने कहा हम (कांग्रेस पार्टी के लोग) भूमि न्यायाधिकरण बिल लाए, जिसमें ये प्रावधान किया जाना चाहिए था कि अगर गरीब किसान से जमीन ली जाए, तो पंचायत से और उससे पूछकर ली जाए. इसके अलावा उसे मार्केट रेट से चार गुना अधिक पैसे दिए जाए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि न्यायाधिकरण विधेयक रद्द कर दिया. उन्होंने कहा- हमने सरना कोड लाने की कोशिश की, उसे भी लाने नहीं दिया.
राहुल गांधी ने कहा सबके साथ अन्याय हो रहा है. पूरे देश में गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है. युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. बस अदाणी के लिए न्याय और बाकी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने मीडिया पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा, “ये जो सामने कैमरा लेकर खड़े हैं, मीडिया मित्र. इनको गुलाम बना कर रखा हुआ है. इनके पीछे जो मैनेजर हैं, उन्होंने मेरे ऊपर आक्रमण शुरू कर दिया. 24 घंटे मेरे पीछे पड़ गए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.” इसी के साथ उन्होंने वहां की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मेरा इतना भव्य स्वागत किया. बिना बोले ही मोहब्बत की दुकानें खोल दीं. इसके लिए दिल से धन्यवाद करता हूं.
Also Read: पहली बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आयेंगे राहुल गांधी, आज छह घंटे देवघर में रहेंगे
Also Read: राहुल गांधी के आगमन पर फूलों से सजाया जा रहा बाबा मंदिर