23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी को सुलतानपुर कोर्ट से मिली जमानत, फिर से शुरू होगी यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कि भारत जोड़ों न्याय यात्रा आज अमेठी से रायबरेली पहुंच रही है.

Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुलतानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट से मानहानी मामले जमानत मिल गई है. राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद दूसरे पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि उन्होंने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने आत्मसमर्पण किया और अदालत ने उन्हें 30-45 मिनट के लिए हिरासत में ले लिया. उसके बाद उनकी जमानत याचिका प्रस्तुत की गई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर ली. आगे की तारीख अभी नहीं दी गई है. उनके वकील ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कोई मानहानिकारक बयान नहीं दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रायबरेली पहुंच रही है. मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी यात्रा के साथ रहेंगे. उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी मां के गढ़ में गरजेंगे. राहुल के आने से जहां सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं उनकी एक झलक पाने को कार्यकर्ता व आम जन बेताब दिख रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का जिले में 28 स्थानों पर स्वागत होगा. मां सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद का पर्चा भरने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार से ही कोई रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. इस बीच सोनिया ने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को भावुक पत्र भी लिखा था. भावुक पत्र मिलने के बाद से आम जन भी चाह रहे हैं कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव यहां से लड़े.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहले रायबरेली में पहुंचने का समय सुबह 9.00 बजे निर्धारित था, लेकिन अब यह यात्रा दोपहर 1.00 बजे फुरसतगंज अमेठी से रायबरेली जिले में प्रवेश करेगी.क्योंकि इस यात्रा से पहले राहुल गांधी सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश होंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को कल, 20 फरवरी सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. यह मामला 4 अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 1.00 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के प्रोग्राम के लिए शुरू करेगी. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल के विरुद्ध 2018 में यहां एक मानहानि परिवाद दायर हुआ था. कोर्ट ने 16 दिसंबर 2023 को इस मामले में राहुल को वारंट जारी किया था. राहुल गांधी के विरुद्ध दायर मानहानि परिवाद में पिछली पेशी 18 जनवरी को हुई थी. जिसमें पहली बार राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान में राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के संदर्भ में नागालैंड और असम के बीच में व्यस्त हैं. पूर्व में जानकारी नहीं होने और कम समय के कारण नहीं पहुंच सकते हैं. लिहाजा हमको समय दिया जाए कि उस तारीख पर पहुंचकर हम जमानत करा सके.

मानहानि केस में राहुल गांधी होंगे पेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी सुल्तानपुर की कोर्ट में दाखिल की गई. इस पर मंगलवार को यानी आज सुनवाई होगी. राहुल गांधी अमहट हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सुबह 10:20 बजे कोर्ट पहुंचेंगे. बता दें कि कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था. विजय मिश्र का आरोप है कि 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई थीं. परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने परिवादी व अन्य गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद 27 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया था. सोमवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता केपी शुक्ल ने आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी के साथ ही मौका अर्जी देकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के कारण राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते हैं. उन्होंने मामले में मंगलवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया. एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत कर दी है.

राहुल गांधी सुबह 10:20 बजे कोर्ट पहुंचेंगे

राहुल गांधी मंगलवार को सुबह 9.00 बजे सड़क मार्ग से होते हुए अमेठी के तेंदुआ से रवाना होंगे. वे 9:15 बजे अमेठी के फुर्सतगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से वे 9:25 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. 9:45 बजे अमहट हवाई पट्टी पहुंचेंगे. वहां से राहुल गांधी 9:55 बजे सड़क मार्ग से निकलेंगे. 10:20 बजे दीवानी न्यायालय पहुंचेंगे. कोर्ट की कार्रवाई में शामिल होने के बाद राहुल गांधी 11:15 बजे सड़क मार्ग से अमहट के लिए रवाना होंगे. वे 11:25 बजे अमहट हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. वहां से 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. वे 11:50 फुर्सरतगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे.

फुरसतगंज अमेठी से रायबरेली में एंट्री करेगी यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दोपहर एक बजे फुरसतगंज अमेठी से रायबरेली जिले में प्रवेश करेगी. संदी चौराहा से राही, मलिकमऊ, मोटल चौराहा, सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा, हाथी पार्क, चंदापुर होते हुए न्याय यात्रा सुपर मार्केट पहुंचेगी. सभी स्थानों पर स्वागत होगा. यहां राहुल गांधी जिले की जनता को संबोधित करेंगे. सुपर मार्केट के कार्यक्रम के बाद यात्रा घंटाघर, कैपरगंज, कहारो का अड्डा, जहानाबाद, गल्लामंडी से होते हुए लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रतापुर पहुंचेगी. त्रिपुला, गंगागंज, हरचंदपुर, कुंदनगंज में स्वागत के बाद कन्नावा मोड़ पर राहुल गांधी असंगठित श्रमिकों से संवाद करेंगे. बछरावां के बाद टोल प्लाजा पार करके भारत जोड़ो न्याय यात्रा लखनऊ में प्रवेश करेगी. यात्रा के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत होगा.

खाकी के साथ सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

यात्रा को लेकर सोमवार को पुलिस अफसरों ने सुरक्षा को लेकर चर्चा की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान खाकी वर्दी के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह को दी गई है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में यदि कोई व्यवधान डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में शाम को होगी जनसभा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को लखनऊ आएगी. यात्रा दोपहर करीब दो बजे रायबरेली पहुंचेगी, वहां से मोहनलालगंज होते हुए शाम 4.00 बजे केकेसी कॉलेज मोड़ पहुंचेगी. फिर नाका चौराहा, रकाबगंज चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चरक चौराहा होते हुए 5:30 घंटाघर पहुंचेगी, यहां जनसभा होगी. यहां से यात्रा ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुद्धेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा, अवध हास्पिटल चौराहा, पिकेडली होटल तिराहा, सैनिक स्कूल के रास्ते दरोगा खेड़ा होते हुए बंथरा पहुंचेगी, जहां रात में विश्राम होगा. पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने बताया कि लखनऊ शहर के बीच से गुजरने वाली इस यात्रा में अलग-अलग स्थान पर पार्टी नेताओं की टीम मौजूद रहेगी, जो पूरी स्वागत आदि व्यवस्था को संभालेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें