22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra:केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी नेता, बोले-देश को बर्बाद होते नहीं देख सकते

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया है. देश के आजादी में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कांग्रेस देश को बर्बाद होता नहीं देख सकती. हम देश को जोड़ने निकले हैं.

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी द्वारा लोहरदगा में भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ शंख नदी के तट पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ किया गया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया है. देश के आजादी में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कांग्रेस देश को बर्बाद होता नहीं देख सकती. हम देश को जोड़ने निकले हैं.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारीक अनवर थे मौजूद

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर विशेष रूप से मौजूद थे. इस पदयात्रा में राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, सुखदेव भगत, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, कालीचरण मुंडा, शशि भूषण राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: Prabhat Khabar Impact : गुमला में नये साल से चलेंगी 4 टूरिस्ट बसें, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

देश को बर्बाद होता नहीं देख सकती कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया है. देश के आजादी में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कांग्रेस देश को बर्बाद होता नहीं देख सकती. हम देश को जोड़ने निकले हैं और देश में जो नफरत का माहौल बन रहा है, उसे हमें बदलना है. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. इसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है. लाखों लोग उनके साथ पैदल चल रहे हैं. झारखंड में भी पंचायत स्तर तक भारत जोड़ो यात्रा होगी. लोगों का भरपूर समर्थन यहां भी देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में देश निश्चित रूप से बदलेगा.

Also Read: ऑपरेशन ऑक्टोपस : बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED बम व हथियार बरामद

देश को जोड़ने के लिए शुरू हुई है पदयात्रा

झारखंड के मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देश में नफरत का माहौल बन रहा है जो कि किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने देश को सींचा है और देश को जोड़ने के लिए यह पदयात्रा शुरू की गई है. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग देश में नफरत का माहौल बना रहे हैं. देश को हमें बचाना है. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नए भारत के निर्माण के लिए बहुत कुछ किया था, लेकिन अब केंद्र की सरकार देश में नफरत का माहौल बना रही है. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने पदयात्रा शुरू की है और इसमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है. हमें ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा वालों की बोलती बंद हो गई है. हम पंचायत स्तर तक पदयात्रा के माध्यम से जाएंगे और केंद्र की गलत नीतियों का विरोध करेंगे.

जनता को जगाने में जुटी है कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और जनता को जगाने का काम कर रहे हैं. हम लोगों को बता रहे हैं कि देश आज महंगाई, बेरोजगारी, वैमनस्यता से जूझ रहा है. हमें लोगों को जागरूक करना है. इस पदयात्रा में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि महंगाई चरम पर है. मोदी सरकार में बेरोजगारों की फौज खड़ी है. मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि महंगाई चरम पर है. कफन, सरसों तेल, नमक जैसी जरूरत की चीजें महंगी हो गई हैं. रोजगार छीना जा रहा है. चार साल की नौकरी देकर युवाओं को बेरोजगार बनाने का षडयंत्र रचा जा रहा है. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.

रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें