Bharat Jodo Yatra In Haryana: हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. यात्रा की शुरुआत आज घरौंडा जिले के कोहंड गांव से हुई है. सर्दी के बीच हरियाणा कांग्रेस के लगभग सभी नेता एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुई दिखाई दे रहे है. यात्रा का ठहराव सुबह 11 बजे अपर्णा हॉस्पिटल मधुबन में ठहराव होगा. इसके बाद, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से यात्रा दोपहर 3 बजे दोबारा शुरू होगी.
इससे पहले, शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के विषयों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अब दो हिंदुस्तान बन गए हैं, एक किसानों-मजदूरों के लिए है और दूसरा 200-300 अमीरों के लिए है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत यहां आयोजित जनसभा में उन्होंने यह दावा भी किया कि नोटबंदी और गलत जीएसटी रूपी हथियार ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया कि तीनों कृषि कानूनों पर पीएम मोदी को अपनी गलती मानने में एक साल का समय क्यों लग गया? उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मौजूदा समय में हरियाणा बेरोजगारी का चैम्यिपन बन गया है और इस प्रदेश में युवाशक्ति जाया हो रही है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनकी यह यात्रा पूरे देश को जोड़ रही है और करोड़ों लोग अब नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है, उतना धन सबसे अमीर 100 लोगों के पास है. क्या आपको इसमें न्याय दिखाई देता है? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी की और गलत जीएसटी को लागू किया. ये कोई नीतियां नहीं थीं, बल्कि छोटे और मध्यम व्यापारों को खत्म करने के हथियार थे. इन दो हथियारों ने छोटे और मझोले व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.