14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत माला परियोजना: वाराणसी से कोलकाता तक बनेगी सड़क, हजारीबाग के 25 गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे, बैठक आज

भारत माला परियोजना के तहत प्रस्तावित वाराणसी-कोलकाता ग्रीन एक्सप्रेस-वे 610 किमी लंबा होगा. इसमें झारखंड में 187 किमी, पश्चिम बंगाल में 247, बिहार में 159 और यूपी में 22 किमी लंबी सड़क होगी.

कटकमसांडी (हजारीबाग): भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी से कोलकाता तक आठ लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया गया है. यह सड़क हजारीबाग जिले के पांच प्रखंडों के 25 गांव से गुजरेगा. इनमें से 10 गांव को जिला प्रशासन ने अधिसूचित कर दिया है. एक्सप्रेस-वे के लिए हजारीबाग जिले में कुल 733.895 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी. भारत माला परियोजना के तहत प्रस्तावित वाराणसी-कोलकाता ग्रीन एक्सप्रेस-वे 610 किमी लंबा होगा. इसमें झारखंड में 187 किमी, पश्चिम बंगाल में 247, बिहार में 159 और यूपी में 22 किमी लंबी सड़क होगी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि चिह्नित जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विभागीय कार्रवाई अभी लंबित है. अवार्ड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिह्नित जमीन के रैयतों को नोटिस और मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

733.895 एकड़ जमीन की जाएगी अधिग्रहित

एक्सप्रेस-वे के लिए हजारीबाग जिले में कुल 733.895 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी. इसमें रैयतों की 244.55 एकड़ जमीन अधिग्रहित होनी है. इसके अलावा 484.746 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि और 4.599 एकड़ गैरमजरूआ आम जमीन का अधिग्रहण होगा. थ्रीजी अवार्ड की घोषणा होते ही संबंधित गांवों के भू-रैयतों को जमीन संबंधी कागजात जमा करने का नोटिस जारी कर दिया जायेगा.

Also Read: झारखंड: 74वें वन महोत्सव में विधायक भूषण तिर्की ने प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, दिए ये सुझाव

चार घंटे में हजारीबाग से कोलकाता का सफर होगा पूरा

भारत माला परियोजना के तहत प्रस्तावित वाराणसी-कोलकाता ग्रीन एक्सप्रेस-वे 610 किमी लंबा होगा. इसमें झारखंड में 187 किमी, पश्चिम बंगाल में 247, बिहार में 159 और यूपी में 22 किमी लंबी सड़क होगी. आठ लेन का एक्सप्रेस-वे झारखंड के चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची के ओरमांझी व बोकारो से होकर गुजरेगा. हावड़ा जिले के उलबेड़िया नामक जगह पर एक्सप्रेस-वे समाप्त होगा. प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने से हजारीबाग से कोलकाता की दूरी मात्र चार घंटे में ही तय की जा सकेगी. पूरी परियोजना पर 35 हजार करोड़ रुपये खर्च की जायेगी. योजना को वर्ष 2027 तक पूरा करने की बात कही जा रही है.

Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल

इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

हजारीबाग जिले के कटकमदाग, चुरचू, डाड़ी, बड़कागांव, हजारीबाग सदर प्रखंड के 25 गांव से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. इनमें बेंदी, अडरा, कुसुंभा, सिसोई, हारम, बेस, रेशाम, कुंबा, हतहा, पुंदरी, डाढा, चीची, उदयपुर, दासोखाप, हरहद, मुकरू, कारूखाप, बासाडीह, सरवाहा, होन्हेमोढ़ा, चैनपुर, सेनेगढ़ा, जोराकाठ और कनकी गांव हैं.

Also Read: झारखंड: अवैध खनन पर अमानत नदी के समीप छापेमारी, 30 हजार सीएफटी बालू जब्त, चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अडरा में बैठक आज

एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. कटकमदाग प्रखंड में सबसे अधिक 14 गांव इस सड़क के दायरे में आयेंगे. अडरा वन सुरक्षा समिति के कविन्द्र यादव ने बताया कि वन सीमा क्षेत्र से भी एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. इस कारण वन सीमा क्षेत्र को चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को ग्रामीण और वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसमें एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन चिह्नित करने व अन्य प्रक्रियाओं पर बात की जायेगी.

Also Read: झारखंड: घर में जमीन पर सो रहा था दंपति, सांप काटने से पति-पत्नी की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली जान

विभागीय कार्रवाई अभी है लंबित

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि चिह्नित जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विभागीय कार्रवाई अभी लंबित है. अवार्ड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिह्नित जमीन के रैयतों को नोटिस और मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें