12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 7.24 लाख की लूट का खुलासा, तीन आरोपी अरेस्ट

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 अक्टूबर को लोन के पैसे का कलेक्शन कर वापस लौट रहे भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से अम्बादाह घाटी के समीप अज्ञात अपराधियों ने 7 लाख 24 हजार 300 रुपए लूट लिए थे.

कोडरमा बाजार, गौतम राणा: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही ढोढाकोला रोड में अम्बादाह घाटी के समीप अपराधियों के द्वारा भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 7 लाख 24 हजार 3 सौ रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपियों में थाना चौपारण जिला हजारीबाग के बनऊ निवासी अजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह (पिता स्व रामजीवन सिंह, थाना चौपारण जिला हजारीबाग बारा निवासी) और भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी कार्तिक कुमार सिंह (पिता सुबोध सिंह, थाना मांडू जिला रामगढ़ साकिन करमा निवासी) और भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी प्रेम कुमार रवि (पिता चमन रविदास) के नाम शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक टाटा जेस्टा कार, एक मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किया गया है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

लोन के पैसे का कलेक्शन कर लौटने के दौरान लूटपाट

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 अक्टूबर को लोन के पैसे का कलेक्शन कर वापस लौट रहे भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से अम्बादाह घाटी के समीप अज्ञात अपराधियों ने 7 लाख 24 हजार 300 रुपए लूट लिए थे. घटना को लेकर कंपनी के कर्मी के द्वारा डोमचांच थाना में कांड संख्या 147/23 में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर और प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने में एक चार पहिया वाहन (टाटा जेस्टा) का प्रयोग किया था, जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम के द्वारा लूटपाट की घटना में प्रयुक्त वाहन को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बनऊ के अजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह के पास से जब्त किया गया.

Also Read: झारखंड: मुथूट फाइनेंस के कर्मी से 3.93 लाख की लूट का खुलासा, 1.27 लाख कैश के साथ चार आरोपी अरेस्ट

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ,प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, रामनारायण ठाकुर, थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, एसआई मदन मुंडा, अब्दुल्ला खान, ऋषिकेश सिन्हा, नीरज कुमार मौजूद थे.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रांची में छह एकड़ में बनेगा ताज होटल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें