bengal chunav 2021 : ब्रिगेड मैदान में लेफ्ट, कांग्रेस और इंडियन सेकुलर फ्रंट की रैली पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि ब्रिगेड रैली में कोई भी वक्ता वंदे मातरम का नारा हीं लगाया. बीजेपी ने इसी के साथ भाईजान को लेकर भी सवाल उठाया है. बीजेपी ने कहा कि ब्रिगेड में कुछ नेताओं को जय श्री राम के नारे से आपत्ति थी, लेकिन उन्हें भाईजान से कोई आपत्ति नहीं हुई.
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रिगेड मैदान में कांग्रेस-वाममोर्चा और आइएसएफ की सभा में एक बार भी वंदे मातरम का नारा नहीं लगा, जबकि सभा में इंकलाब जिंदाबाद से लेकर कई अन्य तरह के नारे लगे. भाजपा के ‘जय श्री राम’ के नारे को सांप्रदायिक कहनेवाले ब्रिगेड में लगनेवाले नारे को लेकर चुप थे.
भट्टाचार्य ने आगे कहा कि भाजपा की राजनीति सांप्रदायिक और ‘भाईजान’ की राजनीति क्या है? उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी कांग्रेस पार्टी माकपा के सामने नतमस्तक हो गयी है. माकपा, जो आज किसानों की बात कर रही है, उसने कभी भी तृणमूल सरकार के खिलाफ राज्य के किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन नहीं किया.
बताते चलें कि कोलकाता की ब्रिगेड मैदान में चुनाव से पहले रविवार को लेफ्ट, कांग्रेस और इंडियन सेकुलर फ्रंट के द्वारा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दीदी की सत्ता अब जाने वाली है. वहीं पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि टीएमसी पार्टी बीजेपी की बी टीम है
Posted By : Avinish kumar mishra