आगरा: भारतीय जनता युवा मोर्चा महिलाओं को फ्री में दिखाएगा ‘द केरल स्टोरी’, करना होगा ये काम, बताई वजह…
आगरा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि जो भी महिलाएं, छात्राएं आगरा के किसी भी थिएटर और अपने समय के मुताबिक इस फिल्म को देखना चाहेंगी. उसे हमारे कार्यकर्ता अपने खर्च पर फ्री टिकट प्रदान करेंगे. गौरव राजावत ने इसके लिए अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है.
Agra: ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को पूरे देश में रिलीज हो गई है. विवादोंं के बीच इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा है. एक तरफ इस फिल्म का जहां विरोध चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ जहां हिंदूवादी संगठन इस फिल्म का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी आगरा की युवतियों, छात्राओं और महिलाओं को अब यह फिल्म अपने खर्च पर दिखाएंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि जो भी महिलाएं, छात्राएं आगरा के किसी भी थिएटर में इस फिल्म को देखना चाहेंगी. उसे हमारे कार्यकर्ता अपने खर्च पर फ्री टिकट प्रदान करेंगे. जिस थिएटर में और जिस समय महिलाएं, छात्राएं फिल्म देखना चाहेंगी, उनकी सुविधा अनुसार हमारे कार्यकर्ता टिकट का इंतजाम करेंगे.
गौरव राजावत ने इसके लिए अपना मोबाइल नंबर 9719555444 भी जारी किया है. उनका कहना है कि उनके मोबाइल पर तमाम युवतियां और छात्राएं इस फिल्म को देखने के लिए कॉल कर रही हैं. सभी के लिए फ्री टिकट का इंतजाम किया जा रहा है.
गौरव राजावत ने बताया कि हमारे देश की हिंदू युवतियों, महिलाओं और छात्राओं के साथ लव जिहाद के नाम पर जो अत्याचार किया जाता है. वह ‘द केरल स्टोरी’ में साफ तौर पर दिखाया है. इस फिल्म को देखकर हिंदू युवतियों को सबक लेना चाहिए कि जो लोग माथे पर चंदन का टीका लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर हमारी हिंदू बहनों को बरगलाते हैं और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा कर लव जिहाद को अंजाम देते हैं, उनसे किस तरह बचना चाहिए.
गौरव राजावत ने बताया कि ‘द केरल स्टोरी’ केरल में 77 प्रतिशत महिलाओं के धर्मांतरण की सच्ची कहानी है. उन 50,000 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के लव जिहाद की कहानी है, जिन्हें बरगलाया गया. उनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया गया और आतंकी संगठन में शामिल करा दिया गया.
वहीं आगरा के बालूगंज क्षेत्र में स्थित मेहर टॉकीज में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देख कर बाहर निकले दर्शकों का योगी यूथ ब्रिगेड ने चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया. इस दौरान यूथ ब्रिगेड के लोगों ने जमकर लव जिहाद मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और आईएसआईएस मुर्दाबाद के नारे लगाए.
‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है.