Bhediya BO Collection Day 3: वरुण धवन की फिल्म ने पहले वीकेंड में किया कमाल, डबल डिजिट में हुआ कलेक्शन
फिल्म 'भेड़िया' को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया. तीसरे दिन मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की है.
Bhediya Box Office Collection Day 3: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की ‘भेड़िया’ (Bhediya Box Office Collection Day 3) का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म की टक्कर अजय देवगन की मूवी दृश्यम 2 से है. चलिए आपको बताते है दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की.
फिल्म ‘भेड़िया’ का तीसरे दिन का कलेक्शन
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ ने तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया. वीकेंड पर फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि ओपनिंग डे पर मूवी ने 7.48 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 9.57 का बिजनेस हुआ. तीन दिनों में इसने 28.05 करोड़ कमा लिए.
फिल्म भेड़िया का बॉक्स ऑफिस पर चल रहा जादू
फिल्म भेड़िया को लेकर धीरे-धीरे दर्शकों में दिलचस्पी बढ़ रही है. इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. मूवी में वरुण ने भास्कर नाम के शख्स का किदार निभाया है. उसे एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद वो हर पूर्णिमा की रात को भेड़िया में बदल जाता है. फिल्म में कृति एक डॉक्टर बनी है और दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी है.
Also Read: Bhediya BO Collection Day 2: वरुण धवन-कृति सेनन को मिला वीकेंड का फायदा, ‘भेड़िया’ का इतना बढ़ा कलेक्शन
अजय देवगन की दृश्यम 2
अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी मूवी थियेटरों में अबतक अपनी पकड़ बनाए हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसने रविवार 27 नवंबर को कुल 143 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसा लगता है ये जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. बता दें कि अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
तरण आदर्श ने कही ये बात
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वरुण धवण की फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए है. इसका रिव्यू देते हुए उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, लुभावना. निर्देशक अमर कौशिक ने इसे फिर से सही किया है. नॉवेल कान्सेप्ट. अत्याधुनिक वीएफएक्स. सुपर फिनाले… एक एंटरटेनर जो बड़े पर्दे पर देखने के लिए है