UP Election 2022: ‘इस साजिश का जवाब देना होगा’- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का योगी सरकार पर बड़ा हमला
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर दे रहे भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर रावण ने अपने तेवर और गर्म कर लिए हैं. भीम आर्मी चीफ छात्रों के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ को घेरा है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश का महौल इस समय पूरा सियासी है. विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ दिनों में ही शुरू होने वाला है. चुनावों के आगाज होने से पहले आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है. वहीं गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर दे रहे भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर रावण (BHIM Army Chief Chandra Shekhar)ने अपने तेवर और गर्म कर लिए हैं. भीम आर्मी चीफ छात्रों के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) को घेरा है.
1 साल से ज्यादा लंबा छात्र संघर्ष। योगी सरकार की जुल्म की इंतहा है। दर्जनों बार लाठी बरसाकर 6800 सीटों का झुनझुना थमाया उसे भी कानूनी पचड़े में फंसा दिया। छात्रों के साथ हुई साजिश का जवाब देना होगा योगी जी।#6800_शिक्षकों_को_नियुक्ति_दो
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 5, 2022
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर ने कहा ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) पर तंज कसते हुए कहा कि 1 साल से ज्यादा लंबा छात्र संघर्ष हो हया है, योगी सरकार की जुल्म की इंतहा है. जहां दर्जनों बार लाठी बरसाकर 6800 सीटों का झुनझुना थमाया उसे भी कानूनी पचड़े में फंसा दिया. ऐसे में प्रदेश के छात्रों के साथ हुई साजिश का जवाब देना होगा योगी जी. बीते दिन चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वह गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
Also Read: ओवैसी पर राष्ट्रीय हिंदू दल का विवादित बयान, हमला करने वालों की कानूनी मदद का किया ऐलान, जांच शुरू
वहीं कुछ दिनों पहले भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी से गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से डरते नहीं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके चन्द्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने कहा कि यहां रोज हत्याएं हो रही हैं, क्या यही राम राज्य है. जनता उन्हें चुनाव में इसका जवाब देगी. यहां पर जनता इसलिए चुप हैं कि जो बाबाजी के खिलाफ बोलता है तो उसकी जान चली जाती है. उसके ऊपर झूठे मुकदमे लगा दिए जाते हैं और जेल भेज दिया जाता है.