Bhiwani Killings Case: हरियाणा में एक महिला की शिकायत पर मंगलवार को राजस्थान पुलिस के 30 से 40 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुलारी देवी की शिकायत पर यहां नगीना थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महिला का आरोप है कि भरतपुर अपहरण-हत्याकांड में आरोपी उसके बेटे को पकड़ने के लिए दबिश के दौरान पुलिस की कथित धक्कामुक्की में उनकी गर्भवती बहू के पेट में ही बच्चे की मृत्यु हो गयी. वहीं, नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, हमने गर्भस्थ शिशु का शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम सोमवार को डॉक्टरों के एक बोर्ड से कराया और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. दुलारी देवी की शिकायत पर राजस्थान पुलिस के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताते चलें कि भरतपुर के 2 लोगों के कथित अपहरण के मामले में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. दोनों के शव गुरुवार को हरियाणा में भिवानी के लोहारु में जली अवस्था में मिले थे. दुलारी देवी मामले के पांच आरोपियों में से एक श्रीकांत पंडित की मां हैं. राजस्थान पुलिस ने दुलारी देवी के आरोपों को खारिज कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा, नूंह पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान पुलिस के 30 से 40 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. राजस्थान पुलिस शुक्रवार सुबह मरोदा गांव में श्रीकांत के घर में दबिश के लिए पहुंची थी.