29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में जादू टोना का झूठा आरोप लगाकर बुजुर्ग को पीटा, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

भोजपुर जिले में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. जादू टोने का झूठा आरोप लगाकर की गई मारपीट. मृतक अपनी छोटी बेटी के यहां गया था वहीं हुआ यह हादसा.

भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में जादू टोने का झूठा आरोप लगाकर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. जिसके बाद इलाज के लिए बुजुर्ग को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद आस पास के इलाके में सनसनी मच गई. मृतक ललक मुसहर की उम्र 70 वर्ष थी और वह चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव का रहने वाला था.

अपनी छोटी बेटी के ससुराल गए थे मृतक 

बताया जा रहा है मृतक अपनी छोट बेटी के ससुराल गए हुए थे उसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं मृतक के दामाद विजय मुसहर ने बताया की कि वह चार दिन पूर्व आयर थाना क्षेत्र के बरनावं गांव अपनी छोटी बेटी जीना देवी के ससुराल गए थे. जहां शुक्रवार की दोहपर बरनांव गांव का ही एक व्यक्ति बिगन मुसहर उसके घर पर आकर ससुर ललक मुसहर पर झाड़ फूंक कर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाने लगा.

अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत 

आरोप लगाते हुए बिगन मुसहर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से ललक मुसहर की पिटाई करने लगें. पिटाई की वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद मृतक के दमाद विजय मुसहर ने इस घटना की जानकारी अपने ससुराल के लोगों और स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए परिजनों द्वारा अस्पताल ले कर जाया गया जहां उन्होंने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया.

Also Read: बिहार में सोना के बाद अब मिला निकल और क्रोमियम, इन जिलों में होगा खनन, टेंडर प्रक्रिया शुरू
परिजनों का बुरा हाल 

ललक मुसहर की मौत के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से परिवार और इलाके में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें