19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में STF और पुलिस ने यात्री बस से दो हथियार तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में गोली व रायफल जब्त

भोजपुर में एसटीएफ व बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से भारी मात्रा में कारतूस और हथियार वगैरह मिले.

आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता के समीप से एसटीएफ व बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये हथियार तस्करों के पास से एसटीएफ ने एक अत्याधुनिक 12 बोर की पम्प एक्शन एसबीबीएल रेगुलर रायफल, 12 बोर की 79 कारतूस, दो बट कभर, सिलिंग, एक फुल थ्रु, हथियार के दो फर्जी लाईसेंस, बीएसएफ के दो फर्जी परिचय पत्र, गन ऑयल, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के दो एटीएम कार्ड, दो मोबाईल और 20 हजार पांच सौ रूपये नकद बरामद किया.

पकड़े गये हथियार तस्करों में पटना जिला के पालीगंज थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी इंद्रजीत शर्मा का पुत्र रंधीर कुमार शर्मा और रोहतास जिला के काराकाट थाना अंतर्गत कौल गांव निवासी स्व. कपिलमुनी पाण्डेय का पुत्र रजनीश पाण्डेय का नाम शामिल है. एसटीएफ ने हथियार तस्करों समेत जप्त हथियार व अन्य उपकरणों को बिहिया पुलिस को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दो हथियार तस्कर हथियार समेत उत्तर प्रदेश से नाव पर सवार होकर बिहार की सीमा में दाखिल हुए हैं और यात्री बस से बिहिया चौरास्ता पहुंचने वाले हैं.

Also Read: Hyderabad Fire Accident: अंदर भीषण आग और गोदाम का शटर भी बंद, बेबसी में बिहार के मजदूरों ने तोड़ा दम!

सूचना पाकर एसटीएफ ने बिहिया थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व पुलिस बल के सहयोग से चौरास्ता पहुंची यात्री बस से दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए हथियार व अन्य उपकरण बरामद कर लिया.

इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर बीएसएफ का फर्जी परिचय पत्र बनाकर काफी समय से हथियार व गोलियों की तस्करी कर रहे थे. पुलिस दोनों तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें