20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: भोजपुर में मतदान के ठीक पहले निवर्तमान मुखिया के घर से शराब और हथियार बरामद

भोजपुर में पुलिस ने मतदान के पहले छापेमारी कर निवर्तमान मुखिया के घर से हथियार और शराब बरामद की है. 12 दिसंबर को अंतिम फेज के मतदान से पहले ये कार्रवाई की गई है.

बिहार पंचायत चुनाव का दस चरण समाप्त हो चुका है. अंतिम चरण के मतदान के पहले भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के शाहपुर प्रखंड के बेलवनिया झौंवा पंचायत की निवर्तमान मुखिया के घर से शराब की बोतलें और हथियार बरामद हुई है. मतदान के ठीक पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके ये बरामद किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बेलवनिया झौंवा पंचायत में 11वें चरण के अंदर मतदान होना है. 12 दिसंबर को यहां वोट डाले जाएंगे. वहीं मतदान के ठीक पहले पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर कहा जा रहा है कि मतदान को प्रभावित करने के लिए ये तैयारी की गयी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली कि निवर्तमान मुखिया के घर में शराब और हथियार रखे गये हैं. जिसके बाद रेड मारा गया और मुखिया के भाई समेत पूर्व मुखिया के ड्राइवर और घर में काम करने वाले को गिरफ्तार किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके पर से दो सेमी ऑटोमेटिक राइफल, दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, व शराब बरामद किया है. पुलिस पूर्व मुखिया हरेराम सिंह की तलाश में है. हरेराम सिंह की पत्नी निवर्तमान मुखिया है जो इस बार मुखिया पद के लिए मैदान में ताल ठोकी है. बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा स्थित घर पर छापेमारी हुई है.

Also Read: PHOTO: पटना जंक्शन से हजारों यात्री बिना मास्क और जांच के निकल गये बाहर, दूसरे गेट पर तैनात रहे स्वास्थ्यकर्मी

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें