13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में बिना अनुमति अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी

भभुआ शहर में एकता चौक के समीप मेन रोड पर एक शोरूम का उद्घाटन था. इस मौके पर भोजपुरी की स्टार अक्षरा सिंह का कार्यक्रम था. अक्षरा सिंह को देखने के लिए यहां दिन के 11 बजे से ही शोरूम के सामने मुख्य सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. इस कारण यहां सड़क जाम हो गई थी.

कैमूर जिले के भभुआ शहर में एक व्यवसायी को बिना अनुमति भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराना महंगा पड़ गया. शहर के एकता चौके के समीप एक शोरूम के उद्घाटन के दौरान स्टेज लगा कर अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराया गया था.इस कार्यक्रम के लिए कैमूर पुलिस की अनुमति नहीं ली गई थी.

तीन लोगों पर प्राथमिकी

कैमूर पुलिस द्वारा बगैर अनुमति के अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराने, भीड़ जुटाकर सड़क जाम करने, प्रशासनिक पदाधिकारियों के आदेश का अवहेलना करने के मामले में संजय कुमार सरावगी उर्फ लल्लू भाई समेत तीन लोगों पर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लल्लू भाई के अलावा जिन दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनमें विजय कुमार सरावगी एवं कार्यक्रम प्रबंधक हैप्पी सरावगी हैं. पुलिस द्वारा उक्त तीनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

अक्षरा सिंह को देखने के लिए भीड़ हो गयी थी बेकाबू

दरअसल, शुक्रवार को भभुआ शहर में एकता चौक के समीप मेन रोड पर लल्लू भाई के शोरूम का उद्घाटन था. यहां उद्घाटन के मौके पर भोजपुरी की स्टार अक्षरा सिंह का कार्यक्रम था. अक्षरा सिंह को देखने के लिए यहां दिन के 11 बजे से ही शोरूम के सामने मुख्य सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. भारी भीड़ इकट्ठा होने के कारण एकता चौक से समाहरणालय जानेवाला शहर का मुख्य सड़क जाम हो गया था. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी थी.

Undefined
कैमूर में बिना अनुमति अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी 2
पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज

शोरूम के प्रबंधकों द्वारा बगैर अनुमति के शोरूम के बाहर स्टेज लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराया गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित भीड़ बिजली के खंभे से लेकर छज्जा और छतों पर एकत्रित हो गयी थी. उक्त भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं बगैर किसी अनहोनी के कार्यक्रम को संपन्न कराने में पुलिस के पसीने छूट गये थे. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया था.

क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि बगैर अनुमति के अक्षरा सिंह का कार्यक्रम कराने के मामले में तीन लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें