23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri: पवन सिंह का भक्ति गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ रिलीज, नीलम गिरी संग दिखे भोजपुरी सुपरस्टार

इस गाने में पवन सिंह खुद को भाग्यशाली बात रहे हैं कि देवी दुर्गा का उनके आंगन में आगमन हुआ है. यह गीत इसी थीम पर है. गीत 'माई मोरी अंगना में अईली' के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह तो नजर आ ही रहे हैं, उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती हुईं सितारा नीलम गिरी भी हैं.

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक और भक्ति गीत वायरल हो गया है. इस गीत का टाइटल है-‘माई मोरी अंगना में अईली’. इस गाने को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि महज कुछ घंटों में इसके व्यूज 1 मिलियन को पार कर गये हैं. पूरा गाना शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के रूप की स्तुति है. इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने तैयार किया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है, और वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं.

खुद को भाग्यशाली बता रहे पवन सिंह

इस गाने में पवन सिंह खुद को भाग्यशाली बात रहे हैं कि देवी दुर्गा का उनके आंगन में आगमन हुआ है. यह गीत इसी थीम पर है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो बेहद सौम्य और भक्तिमय है. गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह तो नजर आ ही रहे हैं, उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती हुईं सितारा नीलम गिरी भी हैं. दोनों का एपियरेंस गाने के वीडियो को और भी खास बनाने वाली है. इस गाने को प्रोड्यूस सतीश तनेजा और गोल्डी तनेजा ने किया है. गाने को कोरियोग्राफ गुलाम हुसैन ने किया है.

पवन सिंह ने कही ये बात

इस गाने को लेकर पवन सिंह का कहना है कि, मां शेरावाली का आशीर्वाद और मां सरस्वती की कृपा से मुझे लोगों ने खूब प्यार दिया है. यही वजह है कि हर साल मैं उनके आगमन के इस खास घड़ी को संगीतमय बना पाता हूँ. माता रानी सबका कल्याण करे और उनके हर एक भक्तों तक मेरा यह गाना पहुंचें, यही कामना है.

Also Read: खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘अरतिया धरतिया प होता’ रिलीज, माता रानी की अराधना करते दिखे एक्टर
भोजपुरी इंडस्ट्री को अंतर्रराष्ट्रीय लेवल पर किया पॉपुलर

आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे ज्यादा सुने और देखे जाने वाले कलाकार हैं. उनके फैन्स उनके हर गाने और फिल्म का इंतज़ार रहता है. यही वजह है कि उनके आस पास भी कोई नजर नहीं आता. पवन सिंह ने भोजपुरी को अंतर्रराष्ट्रीय स्तर तक पॉपुलर बना दिया है. उनकी कई फिल्मों की शूटिंग विदेशों में भी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें