आकांक्षा दुबे मौत मामले में फरार भोजपुरी गायक समर सिंह विदेश भागने की कोशिश में! लुक आउट नोटिस जारी
एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में नामजद समर उर्फ समरजीत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. आरोपित के बारे में जानकारी, केस और पासपोर्ट का विवरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है. सभी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी अलर्ट किया गया है.
Varanasi: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है. पीड़ित परिवार के आरोपों के बीच अब पुलिस ने मामले में नामजद भोजपुरी गायक समर सिंह पर शिकंजा कसने के लिए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. पीड़ित परिवार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केस की सीबीआई जांच की गुहार लगाने के बाद पुलिस हरकत में आई है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द कामयाबी मिलेगी.
अब विदेश नहीं भाग पाएगा समर सिंह
एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में नामजद समर उर्फ समरजीत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. आरोपित के बारे में जानकारी, केस और पासपोर्ट का विवरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है. सभी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी अलर्ट किया गया है, ताकि समर सिंह देश छोड़कर फरार नहीं सके.
भाई संजय सिंह की भी हो रही तलाश
दरअसल आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए समर विदेश भाग सकता है, इसलिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. ताकि अगर वह ऐसा करता है तो उसे पकड़ा जा सके. इसके साथ ही उसके भाई संजय सिंह की भी तलाश की जा रही है. संजय से भी समर के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है. ये भी मुमकिन है कि दोनों साथ में हों. सारनाथ पुलिस अब तक मामले में आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के कई जनपदों और बिहार, झारखंड व मुंबई में दबिश दे चुकी है. लेकिन, आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.
Also Read: UP Politics: भाजपा-सपा ने दलित सियासत के लिए बदली रणनीति, बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने को कांग्रेस का प्लान
आकांक्षा ने नहीं पी थी शराब, क्या था भूरे रंग का तरल पदार्थ
वहीं आकांक्षा दुबे के परिवार ने जिस तरह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं, उससे केस और उलझ गया है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस के मुताबिक आकांक्षा दुबे को जिस बार में पार्टी दी गई थी, वहां टेबल एक दंपती के ने रिजर्व कराई गई थी. आकांक्षा दुबे ने पार्टी में शराब पी थी. लेकिन, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में खाना और तरल पदार्थ नहीं पाया गया है.
आकांक्षा के पेट में शराब भी नहीं पाई गई. 20 एमएल का कोई भूरे रंग का तरल पदार्थ पेट में पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी कलाई पर चोट का निशान बताया गया है. अधिवक्ता के मुताबिक अब पुलिस को बताना चाहिए कि आकांक्षा के पेट में पाया गया 20 एमएल का भूरे रंग का तरल पदार्थ क्या था?
सारनाथ के होटल में मृत मिली थीं आकांक्षा दुबे
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे विगत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं. उनकी मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.