19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मर्डर केस में सिंगर समर सिंह को मिली जमानत, वाराणसी जेल में 7 महीने से है बंद

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मर्डर केस में सिंगर समर सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. समर सिंह को जमानत मिलने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है. गांव के लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मर्डर केस में आरोपी सिंगर समर सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने समर सिंह को बॉन्ड पर रिहा करने का आदेश दिया है. वाराणसी कोर्ट ने 2 महीने पहले उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद समर ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. समर सिंह सात महीने से वाराणसी जेल में बंद है. मंगलवार को प्रयागराज हाईकोर्ट में समर सिंह की जमानत याचिका पर जस्टिस समीर जैन की कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें दी. समर सिंह के वकील ने कोर्ट से उनकी जमानत की मांग की और साक्ष्य पेश किए. वहीं आकांक्षा की मां मधु दुबे के वकील सौरभ तिवारी ने समर सिंह की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि जमानत नहीं दी जाए, इसके खिलाफ साक्ष्य पर्याप्त हैं और हम कई साक्ष्य जुटा रहे हैं. लेकिन, कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट, जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों को देखते हुए समर सिंह को जमानत दे दी.

होटल में संदिग्ध हालत में मिला था एक्ट्रेस का शव

गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला था. आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने सिंगर समर सिंह को 6 अप्रैल की देर रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. संजय सिंह को 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था. समर सिंह के अधिवक्ता मनीष तिवारी एवं उनके सहयोगी सुनील ठेकमा ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसको मंजूर करते हुए मंगलवार को समर सिंह को जमानत पर रिहा करने का कोर्ट ने आदेश दे दिया. उनके वकील के अनुसार अगले दो दिनों में समर सिंह रिहा हो जाएगा.

Also Read: UP News: अयोध्या जेल में बंद जालसाज अनूप चौधरी को लाया जाएगा वाराणसी, इस मामले में होगी पेशी
सिंगर के गांव में खुशी की लहर

बता दें कि समर सिंह आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील का रहने वाला है. जैसे ही उनकी जमानत अर्जी मंजूर हुई तो गांव में खुशी का माहौल हो गया. गांव के लोग और उनके परिवार के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर खुशी जताई. समर सिंह के करीबी एवं पूर्व प्रधान कमलेश सिंह ने समर सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाने का दावा किया.

आकांक्षा ने वीडियो में बताया था समर को जिम्मेदार

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद कई वीडियो सामने आए थे. वीडियो में वह रोते हुए बोली रही थी कि मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है? बस नहीं रहूंगी इस दुनिया में. यह मेरी आप लोगों से लास्ट टाकिंग है. अगर मुझे कुछ भी होता है, तो बस उसका जिम्मेदार समर सिंह है. इसके अलावा समर सिंह पर धोखे का आरोप भी लगा लगया. आकांक्षा ने अपने साथ होने वाली हर घटना के लिए गायक समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. आकांक्षा दुबे का वीडियो सामने आने के बाद समर सिंह पर और सवाल उठने लगे थे. वीडियो आकांक्षा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हुआ था.

पुलिस 7 महीने बाद भी मौत का कारण नहीं पता कर पाई

आकांक्षा दुबे की मौत कैसे हुई, यह अभी भी पहेली बनी हुई है. मौत के दिन होटल से लेकर मालीक्यूबार तक के कई वीडियो सामने आए. चंद घंटे पहले की इन तमाम वीडियो में आकांक्षा पूरी तरह से नॉर्मल और खुश दिखी. कुछ देर बाद सुसाइड से पहले वह इंस्टाग्राम पर लाइव थीं. इसमें वह फूट-फूट कर रोती नजर आईं. लेकिन, मौत की वजह अब तक क्लियर नहीं है. सवाल उठ रहे हैं कि आकांक्षा किस दबाव में थी? ऐसा कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब सात महीने बाद भी बाद भी नहीं मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें