![साड़ी के बाद अब ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी क्वीन मोनालिसा का हॉट अंदाज, क्रेजी फैंस बोले- सब तेरी नज़र का कसूर है... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/fbadfa5e-e47b-4111-bc36-5915024887ee/1__1_.jpg)
Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ब्लैक आउटफिट में फोटोज शेयर किए.
![साड़ी के बाद अब ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी क्वीन मोनालिसा का हॉट अंदाज, क्रेजी फैंस बोले- सब तेरी नज़र का कसूर है... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/cfe74f2b-1317-4bf6-a5a9-1f04de6b8cbf/138225241_159130832379226_7313377872790516859_n.jpg)
उनकी फोटोज पर यूजर्स और फैंस ने खूब कमेंट्स किए. यूजर्स ने उनके दिलकश अंदाज की तारीफ की. दूसरी एक्ट्रेस भी उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स करने से खुद को नहीं रोक सकीं.
![साड़ी के बाद अब ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी क्वीन मोनालिसा का हॉट अंदाज, क्रेजी फैंस बोले- सब तेरी नज़र का कसूर है... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/66783a39-2174-4891-95bf-6fbc6565b34f/1__2_.jpg)
ब्लैक आउटफिट में मोनालिसा किसी बॉलीवुड सेलिब्रेटी से कम नहीं दिख रही हैं. पोस्ट के साथ ‘लिटिल ब्लैक ड्रेस’ कैप्शन भी डाला. कैप्शन से ही उनकी कातिलाना अदाओं का अंदाजा होता है.
![साड़ी के बाद अब ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी क्वीन मोनालिसा का हॉट अंदाज, क्रेजी फैंस बोले- सब तेरी नज़र का कसूर है... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/c087ebda-ebf7-4663-a27c-8494530739bd/1__3_.jpg)
मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में पांच फोटोज शेयर किए. हर तसवीर में अलग और बिंदास अंदाज पर आपका दिल भी पिघल जाएगा. खास ड्रेस के साथ मोनालिसा ने लंबे ईयर रिंग्स कैरी किए हैं.
![साड़ी के बाद अब ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी क्वीन मोनालिसा का हॉट अंदाज, क्रेजी फैंस बोले- सब तेरी नज़र का कसूर है... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/3ba5e340-baaf-4a26-8e86-8fffc234eb2c/1__5_.jpg)
ब्यूटीफुल बैकग्राउंड से तसवीर ज्यादा निखर कर सामने आ रही है. तसवीर से अंदाजा होता है कि मोनालिसा ने लाइट मेकअप कैरी किया है. आंखों में आई लाइनर उन्हें और कातिलाना बना रहा है.
Posted : Abhishek.