Bhojpuri Film Preet Ka Daman Trailer release : भोजपुरी फीचर फिल्म ‘प्रीत का दामन’ ने आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना ट्रेलर रिलीज़ किया. पिछले कई सालों से भोजपुरी में म्यूजिकल लव स्टोरी फॅमिली ड्रामा नहीं आयी थी जिसे देखते हुए बी4यू भोजपुरी ने ‘प्रीत का दामन’ बनाने का सोचा. बी4यू भोजपुरी में 5-6 फिल्मों में अभिनय कर चुकी संजना राज भोजपुरी म्यूजिक और एल्बम की दुनिया की जानी मानी सिंगर और अदाकारा हैं. इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है.
फिल्म में संजना राज के साथ है अब तक भोजपुरी में कई फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले अंशुमान जो इस फिल्म में उनका साथ निभा रहे है. फिल्म में संजना और अंशुमान के किरदार का नाम अंजलि और राहुल है.
अंजलि और राहुल दोनों भोजपुरी के जाने माने सिंगर है जिन्हें शो के दौरान प्यार होता है और ये प्यार शादी में बदल जाता है. अब जब दो कलाकार शादी के बंधन में बंधते है तब उनके बीच परिवारिक ड्रामा के साथ अपने प्रोफेशन को लेके भी टकराव होता है. इस सब के बीच में यह पारिवारिक कहानी है आगे बढ़ती है. इस फिल्म का निर्माण बी4यू भोजपुरी ने किया है.
इस फिल्म के बारे में बी4यू के रीजनल प्रोग्रामिंग और एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट संदीप सिंह ने कहा, हमने और हमारी टीम ने वन लाइन स्टोरी खुद तैयार की थी और जब हमने अपने प्रोडक्शन हाउस को उसका ब्रीफ दिया वो उत्साहित हो गए और उन्होंने स्टोरी को आगे बढ़ाया. फाइनली इस कहानी पर निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म बनाई है.
Also Read: Bhojpuri Sawan Song: यूट्यूब पर खेसारी लाल के इस गाने ने मचाया धमाल, आप भी सुनें ये कांवर गीत
उन्होंने आगे कहा, यह एक संगीतमय प्रेम कहानी है और बिना संगीत के इस पर बात करना अधूरा होगा. दुःख की बात है के इस फिल्म का संगीत देने वाले टैलेंटेड संगीतकार धनंजय मिश्रा हमारे बीच नहीं रहे. मैं यह फिल्म उन्हें समर्पित करता हूं. उन्होंने इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन संगीत दिया है. ये एक बेहतरीन फिल्म होगी जिसे दर्शक पसंद करेंगे.”
फिल्म के बारे में अपनी बात रखते हुए नवोदित अदाकारा संजना राज ने कहा, ‘इस फिल्म में काम करने का मौका पाने के लिए मैं काफी शुक्रगुजार हूं. विष्णु सर जैसे जबरदस्त प्रतिभा वाले निर्देशक द्वारा निर्देशित किया जाना और बी4यू जैसे मज़बूत नेटवर्क का समर्थन पाना एक विजयी संयोजन है.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं समझ सकती हूँ आज सारी दुनिया बेहद कठिन दौर से गुज़र रही है और सभी के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी फिल्म लोगों के लिए थोड़ी राहत और खुशी लेकर आएगी और उनके जीवन में जारी तनाव से कुछ समय के लिए उनका ध्यान दूर करने में मदद करेगी. ”
Posted By: Budhmani Minj