भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ लॉन्च, मनोज तिवारी बोले- 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात
भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप 'चौपाल' आज लॉन्च हो गया है. इस इवेंट में मनोज तिवारी, काजल अग्रवाल, आम्रपाली सहित कई भोजपुरी स्टॉर्स दिखाई दिए. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि ऐप का लॉन्च होना 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है.
भोजपुरी इंडस्ट्री ने बीते कई सालों में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक समय ऐसा था कि भोजपुरी फिल्में सिर्फ सिनेमाघरों में लगा करती थी. समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये, लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था. जिसपर दर्शक सीधे भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं. हालांकि अब यह भी सुविधा मिल गई है. दरअसल आज भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ आज लॉन्च हो गया है.
भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ लॉन्चपंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर-दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया है. इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे. ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है. इसकी शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है. भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी, काजल अग्रवाल, आम्रपाली सहित कई भोजपुरी स्टार्स मुंबई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर मौजूद रहें.
वेब सीरीज ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), जफर वारिस खान, शाहीबा जफरी, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में है. ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मिडिल क्लास का मासूम लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है. इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफसा, अनारा गुप्ता ने भी अपने अपने विचार रखा.
रितेश पांडेय की ‘लंका में डंका’ होगी रिलीजइस इवेंट में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर रिलीज होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज रितेश पांडेय की ‘लंका में डंका’ के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है, जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की खुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हजारो बच्चों के भविष्य को उज्जवल करता है. ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज चौपाल पर रिलीज होंगी.
Also Read: Arjun Kapoor-Malaika Arora Wedding: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इसी साल करेंगे शादी? जानें लेटेस्ट अपडेट चौपाल के प्लान्सइस कार्यक्रम में अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी अपने फोन में ‘चौपाल’ ऐप डाउनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं. भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं. पहला मोबाइल प्लान 99 रुपए महीने का है. यह एक महीने का प्लान है. इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज अपने स्मार्ट फोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है. यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सपोर्ट करता है. दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए सालाना का है. इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं. यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है. तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है. इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है.