Bhojpuri Navratri Songs: भोजपुरी के नवरात्रि पर यह भक्ति गीत कर देगी मां दुर्गा को प्रसन्न, बरसेगी मां की कृपा

Bhojpuri Navratri Songs: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. वहीं भोजपुरी के भी कई ऐसे गाने है, जो मां दुर्गा को खुश कर देगी. देशभर में लोग माता की भक्ति में डूब चुके है. मां के दरबार में लोग हाजिरी लगा रहे है. मंदिरों में पूजा के लिए लंबी-लंबी लाइन लग चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2024 6:16 PM
an image

Bhojpuri Navratri Songs: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. वहीं भोजपुरी के भी कई ऐसे गाने है, जो मां दुर्गा को खुश कर देगी. देशभर में लोग माता की भक्ति में डूब चुके है. मां के दरबार में लोग हाजिरी लगा रहे है. मंदिरों में पूजा के लिए लंबी-लंबी लाइन लग चुकी है. वहीं कई लोग अपने घर में ही मां की पूजा कर रहें है. भोजपुरी के करोड़ों सुनने वाले है. दुनियाभर में भोजपुरी के गित सुने जाते है. आपको बता दें कि घर में भोजपुरी के इन गीतों के साथ मां को खुश किया जा सकता है. इन गानों के माध्यम से गायकों ने मां तक अपनी भक्ति पहुंचा दी है. लेकिन कोई भी भक्त इसे सुनकर मां तक अपनी भक्ति का परिचय दे सकता है.

पवन सिंह का गाना भूख बू जे नवमी एक ऐसा गाना है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. यह गाना भले ही एक साल पहले रिलीज हुआ था. लकिन लोग लगातार इस गाने को देख और सुन रहे है. आपको बता दें कि इस गाने को 26 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. साथ ही लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

पवन सिंह के गाने अंगना लिपाईब ऐ मईया का भी सोशल मीडिया पर जलवा है. इस गाने को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. साथ ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. पवन सिंह ने खुद ही इसमें अपनी आवाज दी है. लोगों इसे लगातार सुन भी रहे है.

खेसारी लाल यादव के गाने ‘चुनरिया लेले अईहा’ का अलग ही जलवा है. इस गाने को 236 मिलियन लोगों ने देखा है. बताया जाता है कि भोजपुरी के प्रशंसक की नवरात्रि इस गाने के बिना अधूरी है.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने ‘माई के चुनरी चढ़वनी’ को 24 मिलियन लोगों ने देखा है. मालूम हो कि यह गाना पांच साल पहले ही रिलीज हुआ था, लेकिन दर्शक आज भी इस गाने को प्यार दे रहे है.

पवन सिंह के गाने नाचऽ धनी धीरे धीरे का क्रेज बरकरार है. इसे सात मिलियन से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है. लोग लगातार इस गाने को प्यार दे भी रहे है.

Exit mobile version