पटना : भोजपुरी गायक की हत्या, 10 दिन पहले ही मिली थी धमकी
bhojpuri singer ranjan kumar singh murdered patna bihar : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भोजपुरी गायक रंजन कुमार सिंह (Ranjan Kumar Singh) की हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या के बाद रंजन कुमार के शव को एनएच 98 के किनारे बाउंड्री के अंदर बालू के ढेर पर फेंक दिया गया. सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
bhojpuri singer ranjan kumar singh murdered : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भोजपुरी गायक रंजन कुमार सिंह (Ranjan Kumar Singh) की हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या के बाद रंजन कुमार के शव को एनएच 98 के किनारे बाउंड्री के अंदर बालू के ढेर पर फेंक दिया गया. सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 को जाम कर दिया है. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
मामला दानापुर स्थित जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा का है. जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय गायक की हत्या का आरोप गांव के ही एक शख्स अरुण सिंह और कुख्यात अपराधी माणिक पर लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गायक के घरवालों ने बताया कि रंजन को 10 पहले ही हत्या की धमकी मिली थी. लेकिन पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की.
मृतक रंजन कुमार शर्मा सिमरा निवासी सुनील कुमार का इकलौता पुत्र था. खबरों के अनुसार, मृतक के पिता का कहना है कि, उनके बेटे को 10 दिन पहले ही हत्या की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनके बेटे ने इसकी सनहा जानीपुर थाना में दर्ज कराई गई थी. लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अपराधियों ने रात 12 बजे घर से बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. एनएच 98 को जाम करने के अलावा लोगों ने मौके पर पहुंची जानीपुर थाने के पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की. वहीं मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide : पुलिस ने 15 और लोगों से की पूछताछ, हो सकते हैं कई खुलासे
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात किसी का फोन आया था और उसने रंजन कुमार को घर के बाहर बुलाया था. बताया जा रहा है कि उसके गले और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. माना जा रहा है उसके साथ मारपीट भी हुई थी.
डीएसपी ने की आत्महत्या
राजधानी पटना में मंगलवार को बिहार के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सेवानिवृत्त डीएसपी ने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंच चुके हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद किया है.
Posted By: Budhmani Minj