झारखंड: अमृत के बूंद केहू कतनो पियाई…जब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को एक महिला मां की तरह दुलारने लगी
भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह पिछले दिनों धनबाद आए थे. वे सराबडेला इलाके में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. सोशल मीडिया के एक वीडियो में पवन सिंह अपनी गाड़ी में बैठे हैं और एक महिला उन्हें मां की तरह दुलार है. इस दौरान पवन सिंह का गीत अमृत के बूंद केहू कतनो पियाई...बज रहा है.
धनबाद: अमृत के बूंद केहू कतनो पियाई, माई के नेह बिन करेजा ना जुड़ाई कि माईए पूरा दुनिया चलावेली…भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी जादुई आवाज से इस गीत में मां की ममता उड़ेल दी है. मां के स्नेह की ताकत का अहसास कराया है. दरअसल, ये गीत तब और जीवंत हो गया जब एक महिला पवन सिंह को एक मां की तरह दुलारने लगी. वीडियो में पवन सिंह अपनी गाड़ी में बैठे हैं. एक महिला उन्हें मां की तरह दुलार रही है. इस दौरान अमृत के बूंद केहू कतनो पियाई…पवन सिंह का गीत बज रहा है.
एक महिला पवन सिंह को देने लगी मां-सा स्नेह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता पवन सिंह पिछले दिनों झारखंड के धनबाद आए थे. वे सराबडेला इलाके में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान एक महिला उन्हें मां की तरह दुलारने लगी. आशीर्वाद देने लगी. सोशल मीडिया पर जो वीडियो है, उसमें पवन सिंह इस दौरान अपनी गाड़ी में बैठे हैं और महिला उन्हें मां की तरह दुलारते दिख रही है. इस दौरान पवन सिंह का गीत बज रहा है…अमृत के बूंद केहू कतनो पियाई, माई के नेह बिन करेजा ना जुड़ाई कि माईए पूरा दुनिया चलावेली. इसमें लिखा गया है कि इसी भाव की दुनिया दीवानी है बॉस. सभी मां का आशीर्वाद आप पर बना रहे.
वक्त आने पर तय होगा चुनाव लड़ेंगे या नहीं
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में पवन सिंह ने कहा था कि कोयलांचल की धरती धनबाद आने का फिर मौका मिला. यहां के लोगों ने मुझे दिल में रखा हुआ है. दर्शकों का प्यार ऐसा ही बना रहे. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि अभी चुनाव होने में समय है. वक्त आने पर यह तय होगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं. बातचीत के दौरान मौके पर युवा व्यवसायी सत्यप्रकाश सिंह, अमरेश सिंह, राहुल सिंह, निशांत सिंह, पंकज, सानू समेत अन्य मौजूद थे.
Also Read: पवन सिंह-निरहुआ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गर्दा, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश