21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : सुपरस्‍टार Pawan Singh और Akshara Singh के गाने ‘पिपरवा के तरवा’ ने मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

Bhojpuri Song, Pawan Singh Bhojpuri Song, Bhojpuri Song 2020 : भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) दर्शकों के पसंदीदा हैं. उनकी जबरदस्‍त फैन फ्लोविंग हैं. उनकी फिल्‍में और गाने खूब पसंद किये जाते हैं. फिल्‍म में उनका होना फिल्‍म होने की गारंटी मानी जाती है. लॉकडाउन के दिनों में एकबार फिर उनके गाने खूब सर्च किये जा रहे हैं.

भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) दर्शकों के पसंदीदा हैं. उनकी जबरदस्‍त फैन फ्लोविंग हैं. उनकी फिल्‍में और गाने खूब पसंद किये जाते हैं. फिल्‍म में उनका होना फिल्‍म होने की गारंटी मानी जाती है. लॉकडाउन के दिनों में एकबार फिर उनके गाने खूब सर्च किये जा रहे हैं. उनका एक धमाकेदार भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है. इस गाने में पवन सिंह अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब सर्च किया जा रहा है और लोग इसे बेहद पसंद रहे हैं. हालांकि यह गाना पुराना है. यह भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Film) त्रिदेव का गाना है. ऐसे तो इस फिल्‍म के सभी गाने बेहद पसंद किये गये लेकिन ‘पिपरवा के तरवा’ (Piparwa Ke Tarawa) गाना लोगों को ज्‍यादा ही पसंद आ रहा है.

इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी धमाल मचा रहा है. दोनों का डांस भी कमाल का है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स आजाद सिंह ने लिखे हैं.

साल 2017 में रिलीज हुई अक्षरा सिंह और पवन सिंह की यह फिल्‍म हिट फिल्‍मों में शुमार की जाती है. फिल्म में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा अरविंद अकेला कल्लू, अयाज़ खान और नेहाश्री जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी दर्शकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जोड़ियों में से एक है.

Also Read: Lockdown के बीच रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav का ‘दिल के केवाड़ी’ सॉन्‍ग, बार-बार देखा जा रहा है ये VIDEO

इस बीच दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे को सॉन्‍ग ‘चुम्मा से दिहाला उरजा’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को खुद निरहुआ और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत धनंजय मिश्रा द्वारा दिया गया है. इसे राम देवन और दिलीप द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है.

यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘जय वीरू’ का है जिसे सुब्बाराव गोसांगी ने निर्देशित किया है और यह नसीर जमाल और इरफान जाफर द्वारा निर्मित है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा फिल्‍म में मस्त अली-सलीम फेकू, अकबर बिन तबार, प्रकाश जैस और निशा सिंह भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें