पवन सिंह का नया गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ ने मचाया धमाल, इन हसीनाओं संग रोमांस करते दिखे भोजपुरी सुपरस्टार
इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज का स्वर है. दोनों की सिंगिंग जोड़ी हमेशा एक मजेदार गाने को लेकर जानी जाती है. उनकी यही अंडर स्टैंडिंग इस गाने में देखने को भी मिल रही है. पवन कहते भी हैं कि शिल्पी बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं.
भोजपुरी पावर स्टार का नया गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. गाने को रिलीज हुए महज एक दिन हुए हैं और इसे अब तक डेढ़ मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. यानी एक बार फिर से पवन सिंह ने सक्सेस का लकीर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खींचने का काम किया है.
इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज का स्वर है. दोनों की सिंगिंग जोड़ी हमेशा एक मजेदार गाने को लेकर जानी जाती है. उनकी यही अंडर स्टैंडिंग इस गाने में देखने को भी मिल रही है. पवन कहते भी हैं कि शिल्पी बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं. उनके साथ काम करने में मजा आता है. असलम खान हैं.
इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में पवन सिंह का जादू खूब देखने को मिल रहा है. बता दें कि पवन सिंह का यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से रिलीज हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें कोई शक नहीं कि पवन सिंह की बादशाहत भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब है. तभी जहां वे भोजपुरी के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, वहीं, वे दूसरी इंडस्ट्री के मेकर्स की भी पहली पसंद बने हुए है. पवन अक्सर अपने गाने से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं. उसी कड़ी में उनका गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ है, जो धमाल मचा रहा है.
आपको बता दें कि गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने तैयार किया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. गाने के शानदार म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ एक नहीं, दो कलाकार नजर आ रहे हैं – प्रगति भट्ट और ऋतिक सिंह. सबों ने बेहतरीन काम किया है. डी ओ पी वेंकट महेश हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर असलम खान हैं.