खेसारीलाल यादव का नया गाना ‘अखियां के कजरा’ रिलीज, भोजपुरी सुपरस्टार के डांस की हो रही तारीफ, VIDEO
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना अखियां के कजरा झगड़ा करा देले बा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में वो धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना अखियां के कजरा झगड़ा करा देले बा (Akhiya Ke Kajra Jhagra Kara Dele Ba )सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में वो धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो सॉन्ग को खुद खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके डांस के दीवाने हो गये हैं. खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग के अलावा डांस को लेकर भी जाने जाते हैं.