14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव बनायेंगे ‘कबीर सिंह’, कही ये बात

Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav to make bhojpuri film Kabir Singh: भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी फिल्‍मों और गानों के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अब उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि अब भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कुछ बदलाव की जरूरत समझ आ रही है.

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी फिल्‍मों और गानों के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अब उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि अब भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कुछ बदलाव की जरूरत समझ आ रही है. उनके अनुसार समय बदल चुका है और ऐसे में उन्‍हें भी अपने तरीकों में बदलाव करना होगा. उनका कहना है कि अब वह भोजपुरी इंडस्‍ट्री को मॉडर्न बनाना चाहते हैं.

नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में भोजपुरी सुपरस्‍टार ने कहा,’ अब जमाना बदल गया है. हम इंडस्ट्री को क्यों 20 साल पुराने वाले मॉडल पर चला रहे हैं. इसलिए हमें वह दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं.’

उन्‍होंने कहा कि,’ फिलहाल तो देश में लॉकडाउन है और सब कुछ बंद है. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुलता है मैं खुद को भी बदलूंगा और इस इंडस्ट्री में भी बदलाव की शुरुआत करूंगा.’ भोजपुरी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने और फिल्‍में देने वाले सुपरस्‍टार ने कहा कि,’ अब पहले जैसा नहीं चलेगा, लोग एक ही तरह की फिल्‍में देखकर बोर हो जाते हैं. ऐसे में अब इस इंडस्‍ट्री में बदलाव लाना होगा.

उनका कहना है कि, लॉकडाउन के बाद वह इसकी शुरुआत ‘कबीर सिंह’ फिल्‍म बनाकर करेंगे. वह कहते है कि, जब हिंदी सिनेमा में लोग ऐसी फिल्‍म पंसद करते हैं तो फिर भोजपुरी के लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे. उनका कहना है कि, आज के युवाओं के हिसाब से अगर हम फिल्में नहीं बनायेंगे तो फिर हमें दर्शकों को दोषी नहीं ठहराना चाहिए.

Also Read: Lockdown के बीच रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav का ‘दिल के केवाड़ी’ सॉन्‍ग, बार-बार देखा जा रहा है ये VIDEO

बता दें कि, खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

खेसारी ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि दिल्‍ली में काम करने के दौरान ही उनकी शादी हो गई थी. इसके बाद लिट्टी की दुकान में उनकी पत्‍नी भी हेल्‍प्‍ करती थीं. इस दौरान ने कंपीटीशन की तैयारी भी कर रहे थे. इसके करीब ढाई साल बाद खेसारी का चयन बीएसएफ में हो गया था. लेकिन उनका इस नौकरी में मन नहीं लगा और वे नौकरी छोड़कर दोबारा दिल्‍ली पहुंचे. काम करके कुछ पैसे कमाया और फिर अपना भोजुपरी एलबम निकाला. खेसारी लाल यादव का असली लोकप्रियता उनके एल्‍बम ‘बोल बम’ के गाने ‘काहे सानिया मिर्जा दूल्हा खोजले पाकिस्तानी’ से मिली थी. इसके बाद तो उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज फिल्‍म में उनका होना फिल्‍म के हिट होने की गारंटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें