पवन सिंह के गाने ’लाल घाघरा’ की सफलता से गदगद बद्रीनाथ झा, भोजपुरी सुपरस्टार संग करेंगे कई नए प्रोजेक्ट
बद्रीनाथ झा ने कहा कि, पवन सिंह के इस गाने को हर तरह के दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह गाना खास कर महिलाओं में खूब लोकप्रिय हुआ है, जो भोजपुरी म्यूजिक के लिए अच्छी खबर है.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ यूट्यूब पर लगातार दूसरे दिन भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को मिली इस सफलता से सारेगामा हम भोजपुरी के मैनजिंग डायरेक्टर बद्रीनाथ झा बेहद गदगद हैं और अब वे पवन सिंह को लेकर और भी कई गाने बनाने वाले हैं. इसकी घोषणा बद्रीनाथ झा ने कर दी है.
उन्होंने कहा कि पवन सिंह के इस गाने को हर तरह के दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह गाना खास कर महिलाओं में खूब लोकप्रिय हुआ है, जो भोजपुरी म्यूजिक के लिए अच्छी खबर है. बद्रीनाथ झा ने कहा कि गाना ‘लाल घाघरा’ हमारे यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ और अब तक इसे 16,483,210 लोग देख चुके हैं, जो हमें और अच्छा करने को प्रेरित करता है.
उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्री को बदलने के लिए आगे आएं और नकारात्मक चीजों को छोड़कर सकारात्मक चीजों पर ध्यान दें. सारेगामा हम भोजपुरी का मकसद ही है अच्छे गाने को रिलीज करना और उसे प्रमोट करना. इसी कड़ी में जब इस गाने के लिए हमसे अप्रोच किया गया, तो हमने बिना देर किए इसके लिए सहमति दे दी. नतीजा सबके सामने है.
बद्रीनाथ झा ने कहा कि, लाल घाघरा को रिलीज वाले दिन ही 12 मिलियन व्यूज मिल गए थे और अभी तक 16 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. ये आंकड़ा फिलहाल तो रुकने वाला नहीं. भरोसा है कि यह गाना 100 मिलियन क्लब में भी जल्द ही शामिल हों जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे हम और भी गाने पवन सिंह को लेकर आने वाले हैं, जो एक से बढ़ कर एक होंगे.
आपको बताया दें कि गाना ‘लाल घाघरा’ में पवन सिंह और नमृता मल्ला में नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री खूब जम रही है. उनके फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक वीडियो किसी ब्लॉक बस्टर गाने से कम नहीं है. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है. इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.