13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa: अजय देवगन की भोला के तीन ‘शैतान’, सोशल मीडिया पर गदर मचा रहे ये दमदार पोस्टर

फिल्म में निठारी की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार के किरदार का पोस्टर साझा किया. उन्होंने देवराज सुब्रमण्यम की भूमिका निभाने वाले गजराज राव और आशु की भूमिका निभाने वाले दीपक डोबरियाल के लुक का भी खुलासा किया.

अजय देवगन इनदिनों अपनी बहुप्रतीक्षित अगली फिल्म ‘भोला’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के तीन दमदार पोस्टर साझा किये और नये किरदारों से प्रशंसकों को मिलवाया. उन्होंने एक के बाद एक तीन पोस्टर शेयर किये हैं और प्रशंसक इसे देखकर हैरान रह गये हैं.

भोला के तीन दमदार पोस्टर जारी

फिल्म में निठारी की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार के किरदार का पोस्टर साझा किया. उन्होंने देवराज सुब्रमण्यम की भूमिका निभाने वाले गजराज राव और आशु की भूमिका निभाने वाले दीपक डोबरियाल के लुक का भी खुलासा किया. तीनों का लुक खतरनाक होने के साथ-साथ फैंस की उत्सुकता को बढ़ाता है.

https://www.instagram.com/p/CoMLNboqJWP/
रक्त के भक्त हैं हम…

विनीत कुमार के पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “रक्त के भक्त हैं हम. बना डालो इस थाने को शमशान. अंधेरे पक्ष की शक्ति को कम मत समझो. ये हैं #भोला के शैतान!!! इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, सारे रिकॉर्ड टूटेंगे इस कलयुग में आ रहा है भोला. एक और यूजर ने लिखा, इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकते.

https://www.instagram.com/p/CoMSL3Vq2NH/
क्या किजिएगा इतनी धन राशि का?

गजराज राव के लुक का खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा, “कौन बनेगा करोड़पति खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए, तो क्या किजिएगा इतनी धन राशि का? अंधेरे पक्ष की शक्ति को कम मत समझो. ये हैं #भोला के शैतान!!!

https://www.instagram.com/p/CoMY_ApJJz5/
भेड़ की खाल में उस भूतनीवाले का नाम बता…

दीपक डोबरियाल के लिए उन्होंने लिखा, “भेड़ की खाल में उस भूतनीवाले का नाम बता, गर्दन हम काटेंगे. अंधेरे पक्ष की शक्ति को कम मत समझो. ये हैं #भोला के शैतान!!! इस पोस्टर में दीपक डोबरियाल काफी अलग और हटकर लग रहे हैं. उनको पहचानना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ये कुछ ज्यादा ही खतरनाक लग रहा है. ये दमदार होनेवाली है.

Also Read: Amitabh Bachchan: कोई भी फिल्म साइन करने से पहले इस शख्स की सलाह लेते हैं बिग बी, खुद किया था खुलासा
30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

भोला की बात करें तो मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दूसरा टीजर जारी किया था. यह फिल्म तमिल हिट ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है. भोला में तब्बू भी एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमाला पॉल कैमियो रोल में हैं. भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन को आखिरी बार दृश्यम 2 में देखा गया था. उन्हें तब्बू, इशिता दत्ता और श्रिया सरन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें