23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa BO collection Day 3: भोला ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया,' तीसरे दिन भोला ने रफ्तार पकड़ी... शुक्रवार को फिसलने के बाद शनिवार को वापसी करना महत्वपूर्ण था... मल्टीप्लेक्स में तेजी का रुझान देखा गया, जो एक सकारात्मक संकेत है... गुरुवार 11.20 करोड़, शुक्रवार 7.40 करोड़, शनिवार 12.10 करोड़.

Bholaa Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की भोला की तीसरे दिन की कमाई सामने आ चुकी है. फिल्म ने शनिवार को रफ्तार पकड़ी है. फिल्म ने पहले दिन 11.20 करोड़ के साथ शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. भोला ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म की अभी तक की कुल कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये हो गए है. फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है और इसमें तब्बू और दीपक डोबरयाल भी हैं.

भोला ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया,’ तीसरे दिन भोला ने रफ्तार पकड़ी… शुक्रवार को फिसलने के बाद शनिवार को वापसी करना महत्वपूर्ण था… मल्टीप्लेक्स में तेजी का रुझान देखा गया, जो एक सकारात्मक संकेत है… गुरुवार 11.20 करोड़, शुक्रवार 7.40 करोड़, शनिवार 12.10 करोड़. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 30.70 करोड़ बटोर लिये हैं.’ इसने फिल्म को शुक्रवार की तुलना में कलेक्शंस में 63% का उछाल दिया. इसका मतलब है कि फिल्म के पास अब अपने विस्तारित ओपनिंग वीकेंड में 45 करोड़ रुपये पार करने का अच्छा मौका है, इसके पास यह रविवार भी है.


अजय देवगन की चौथी निर्देशित फिल्म है भोला

बता दें कि यू, मी और हम, शिवाय और मेयडे के बाद भोला अजय देवगन की चौथी निर्देशित फिल्म है. यह फिल्म लोकेश कनगराज की कैथी का रीमेक है. अजय एक बार फिर फिल्म में तब्बू के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल और विनीत कुमार भी हैं. भोला 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में, दस साल की कैद के बाद, भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है. वह जल्द ही मुश्किल से भरे रास्ते का सामना करता है, जिसके चारों ओर मौत मंडराती है. इस फिल्म के एक्शन सीन की जमकर तारीफ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें