9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa Box Office: अजय देवगन की फिल्म रचेगी इतिहास, एडवांस बुकिंग में टूट रहा रिकॉर्ड, जानें इनसाइड डिटेल्स

Bholaa Box Office Preview: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. भारत भर में फिल्म 4000 स्क्रीनों पर रिलीज होने जा रही है. वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसने अबतक 11,600 टिकट बेच दी है. यहां पढ़े फिल्म से जुड़ी सभी इनसाइड डिटेल्स...

Bholaa Box Office Preview: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन एंटरटेनर 3 डी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दृश्यम 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद भोला बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हो रही है. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा 144.49 मिनट (2 घंटे 24 मिनट) के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है. एडवासं बुकिंग भी धड़ल्ले से चल रही है.

भोला लगभग 4000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

भोला फिल्म की स्क्रीन बुकिंग अभी भी चल रही है, फिल्म भारत भर में लगभग 4000 स्क्रीनों पर रिलीज को लक्षित कर रहा है, जिसमें राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में 3डी और अन्य जगहों पर 2डी को लक्षित किया गया है. टीम दृश्यम 2 यानी पॉपुलर प्राइसिंग की तरह ही प्राइसिंग स्ट्रैटेजी के साथ आगे बढ़ी है. भोला की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. दर्शक एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

भोला की एडवांस बुकिंग

मंगलवार सुबह 10 बजे तक, भोला ने लगभग तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 11,600 टिकट – पीवीआर 6200 टिकट बेचकर सबसे आगे है, इसके बाद आईनॉक्स 2900 और सिनेपोलिस 2500 है. भोला को रामनवमी की छुट्टी का लाभ मिलेगा. भोला को दो अंकों की सीमा में एक ओपनिंग को लक्षित करना चाहिए क्योंकि यह 7 अप्रैल (गुड फ्राइडे) और 14 अप्रैल (महावीर और अंबेडकर जयंती) की छुट्टी के बीच 2-सप्ताह के ओपन रन का लाभ उठाने के लिए फिल्म के लिए मंच तैयार करेगा.

Also Read: Bholaa Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड, रिलीज से पहले बेचे इतने टिकट
भोला कितना कर सकता है कमाई

फिल्म गुरुवार को रिलीज हो रही है. इसलिए शुक्रवार को मामूली गिरावट हो सकती है, लेकिन फिर, अगर बात सकारात्मक है, तो इसे शनिवार को शुरुआती दिन के स्तर पर वापस आना चाहिए और फिर रविवार को रिलीज होने के बाद सबसे बड़ा दिन स्कोर करना चाहिए. ऐसे अनुमान लगाये जा रहे हैं कि दर्शक फिल्म को काफी पसंद करेंगे और शो हॉउसफुल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें