9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa first look: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का दमदार फर्स्टलुक रिलीज, इस दिन जारी होगा टीजर

अजय देवगन ने भोला का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कौन है वो? एक अजेय बल आ रहा है! #BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D।” अभिनेता ने यह भी साझा किया कि फिल्म का पहला टीज़र मंगलवार को रिलीज होगा.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आनेवाली फिल्म भोला का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म को खुद अजय ही डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इसकी पहली झलक साझा की है जिसमें अजय के किरदार को अपने माथे पर राख लगाते हुए देख सकते हैं. हालांकि कैमरे में किसी के चेहरा को दिखाया नहीं गया है. इसके बाद फिल्म के टाइटल के साथ त्रिशूल नजर आता है. पहले लुक के साथ इसके टीजर डेट के रिलीज का भी खुलासा कर दिया गया है.

अजय देवगन से साझा किया भोला का फर्स्ट लुक

अजय ने भोला का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कौन है वो? एक अजेय बल आ रहा है! #BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D।” अभिनेता ने यह भी साझा किया कि फिल्म का पहला टीज़र मंगलवार को रिलीज होगा. बता दें कि फिल्म 3डी फॉरमेट में उपलब्ध होगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हर हर महादेव, आग लगा देगी मूवी. एक और यूजर ने लिखा, ये क्या कैथी की रीमेक है??? एक और यूजर ने लिखा, क्या सच में?? यह मास्टरपीस कैथी की रीमेक है?? एक और यूजर ने लिखा, भोला सुपरहिट मूवी होगी क्योंकि ये 3डी में होगी. एक और यूजर ने पूछा, बहुत एक्साइटिड… भोला कौन है वो? एक यूजर ने लिखा, अजय सर एक और धमाका करने जा रहे हैं. इसके साथ ही फैंस दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.

तमिल हिट कैथी का हिंदी रीमेक है भोला

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भोला’ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित तमिल हिट कैथी का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका निर्देशन लोकेश कंगराज ने किया था. 2019 की एक्शन-थ्रिलर एक कैदी के बारे में थी जो तस्करों के एक गिरोह द्वारा हमला किए जाने पर पुलिस की मदद करता है. पुलिस तब उसे उसकी बेटी के साथ फिर से मिलाने में मदद करती है.

Also Read: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘जज्बा’ बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई थी फ्लॉप, निर्देशक संजय गुप्ता ने किया खुलासा
निर्देशक के रूप में अजय देवगन का चौथा प्रोजेक्ट है भोला

गौरतलब है कि, भोला निर्देशक के रूप में अजय देवगन का चौथा प्रोजेक्ट है. उन्होंने इससे पहले यू मी और हम का निर्देशन किया था जिसमें वो खुद और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आये थे. इसके बाद 2016 की एक्शन फिल्म शिवाय थी. उनका तीसरा निर्देशन रनवे थी जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब प्रशंसकों को भोला का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें