15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa Teaser 2: जो बाप 10 साल में गुड़िया नहीं दे पाया,वो एक रात में..अजय देवगन की फिल्म भोला का नया टीजर आउट

Bholaa Teaser 2 Out: साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है. वीडियो में अजय देवगन और तब्बू धमाकेदार एक्शन कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Bholaa Teaser 2 Out: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘भोला’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट टीजर और मोशन पोस्टर पहले ही खूब चर्चा बटोर चुका हैं. अब मेकर्स ने दूसरा धमाकेदार टीजर रिलीज किया है, जिसे देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. टीजर में अजय देवगन के डायलॉग काफी इंटेंस लग रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’, गाना बज रहा है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है.

भोला का दूसरा टीजर आउट

1 मिनट 50 सेकंड के टीजर में एक्शन सीन्स को दिखाया गया है, जो एक पिता की अपनी बेटी के साथ फिर से मिलने की इमोशनल स्टोरी को दिखाता है. शुरुआत अजय के डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि जो बाप 10 साल में एक गुड़िया नहीं दे पाया, वो एक रात में दुनिया देने की सोच रहा है. जिसके बाद एक्टर खतरनाक स्टंट करते हैं, जिसमें वह गाड़ी से आग वाले पोस्टर पर कूद जाते हैं. भोला विनाश के देवता भगवान शिव का दूसरा नाम है, जो टीजर में बखूबी दिखाया गया है.

अजय देवगन के लुक ने मचाया गदर

इससे पहले अजय देवगन का लुक जारी किया गया था. मोशन पोस्टर में, फिल्म में अजय के लुक का एक असेंबल दिखाई देता है और फिर एक वॉयसओवर सुनाई देता है. बैकग्राउंड से आवाज आती है- बड़ा बवाल काटे हो, अरे का नाम है तुम्हारा मरदवा? पहले कभी दिखे नहीं! इसके बाद अजय की आवाज आती है- दिखे होते तो तू नहीं दिखता. वहीं एक तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों के पास हथकड़ी लटकी हुई है.

भोला को अजय ने किया है निर्देशित

भोला का निर्देशन अजय देवगन ने किया है, जिन्होंने यू मी और हम (2008), 2016 की एक्शन फिल्म शिवाय और पिछले साल की थ्रिलर रनवे 34 जैसी फिल्मों को भी निर्देशित किया है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. भोला अजय और तब्बू की नौवीं फिल्म भी होगी, इससे पहले दोनों विजयपथ, विजयपथ (1994), हकीकत (1995), तक्षक (1999), दृश्यम (2015), गोलमाल अगेन (2017) जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है. ये फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें