22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa के विलेन दीपक डोबरियाल तब्बू संग करना चाहते थे रोमांस, कारण जान उड़ जाएंगे होश

भोला स्टार दीपक डोबरियाल ने खुलासा किया कि वो तब्बू संग ऑनस्क्रीन रोमांस करना चहते हैं. उन्होंने कहा, अगर मौका मिलेगा, तो बिना अपने रोल की परवाह किये बिना हामी भर दूंगा.

होमी अदजानिया की वेब सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो में राकिश प्रतिपक्षी की भूमिका निभाने के लिए तारीफ प्राप्त कर रहे दीपक डोबरियाल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह तनु वेड्स मनु फ़्रैंचाइजी में अद्वितीय ‘पप्पी भय्या’ हों, या हिंदी मीडियम हो, एक्टर हर करिदार में आसानी से फिट बैठ जाते हैं. उन्हें इससे पहले अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला में देखा गया था. जहां उनके किरदार ने काफी प्रसिद्धि हासिल की थी.

सास, बहू और फ्लेमिंगो को लेकर क्या बोले डीपक डोबरियाल

ई-टाइम्स से बात करते हुए सास, बहू और फ्लेमिंगो प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए डीपक डोबरियाल ने कहा, बहुत सारे लोग मेरे बारे में यह नहीं जानते हैं, लेकिन जब भी मैं किसी प्रोजेक्ट को पूरा करता हूं, तो मैं गंजा हो जाता हूं. यह आगे बढ़ने का संकेत है. होमी और मैंने कुछ समय पहले एक साथ काम करने पर चर्चा की थी, और मैंने एक दिन उन्हें अपने गंजे लुक की एक सेल्फी भेजी, जिसमें लिखा था, ‘नया रोल नई तैयारी’. होमी ने तुरंत फोन किया और कहा कि उनके मन में मेरे लिए कुछ है और पूछा कि क्या मैं 100% इसे पूरा कर पाऊंगा. मैंने उनसे कहा कि मैं इसे पूरा कर पाऊंगा या नहीं, मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन निश्चिंत रहें, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.

ओटीटी दे रहा शानदार ऑप्शन

ओटीटी स्पेस पर मिल रहे अवसर को लेकर दीपक ने कहा, अवसरों से अधिक, मुझे लगता है कि यह अभिनेताओं के लिए बहुत आवश्यक सम्मान लाता है, जो कुछ साल पहले तक, अत्यधिक प्रतिभाशाली होने के बावजूद किसी फिल्म या टीवी शो के आने का इंतजार करते रहते थे. वह अब ओटीटी पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से छाये हुए हैं.

स्पोर्ट्स फिल्म में काम करना चाहते हैं दीपल डोबरियाल

दीपल डोबरियाल से जब पूछा गया कि आप आगे किस कैरेक्टर में एक्सप्लोर करना चाहेंगे. जिसपर उन्होंने कहा, विडंबना यह है कि मेरे व्यक्तित्व का कोई भी पहलू जिसके बारे में मैं भावुक हूं, वह बड़े पर्दे पर एक भूमिका में तब्दील नहीं होता है. उदाहरण के लिए, मुझे हर तरह के खेल खेलना पसंद है, चाहे वह टेबल टेनिस हो, बैडमिंटन हो या क्रिकेट. हालांकि आज तक मैंने कोई स्पोर्ट्स फिल्म नहीं की है. इसी तरह, लोग कहते हैं अरे तुम तो काफी रोमांटिक हो, लेकिन फिर से, मेरी किटी में कोई रोमांटिक फिल्म नहीं है!

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट करते हुए कंटेस्टेंट की हालत हुई टाइट…बोली- रात को पता नहीं चलता दर्द कौन…

तब्बू संग रोमांस करना चाहते हैं दीपल डोबरियाल

रोमांस की बात करें तो, आपने हाल ही में कहा था कि आप एक प्रेम कहानी में तब्बू के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं…उन्होंने कहा, अरे वो तो खतरनाक के चक्कर में स्टेटमेंट निकल गया. गंभीरता से कहूं तो, मैं तब्बू के साथ काम करने के किसी भी अवसर पर कूद पड़ूंगा, मेरी भूमिका और चरित्र की परवाह किए बिना. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर दीपक ने कहा, मेरे पास सेक्टर 36 है. उसके बाद, मैं राम रेड्डी की अनटाइटल्ड परियोजना करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें